चाहिए सस्ती गाड़ी, परफॉर्मेंस और लुक्स भी, 7 लाख में मिलेगी 32 KMPL वाली कार


हाइलाइट्स

स्विफ्ट में कंपनी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है.
ये आपको सीएनजी के ऑप्‍शन में भी मिलेगी.
कार में डुअल एयरबैग दिए गए हैं.

नई दिल्ली. कार खरीदने का सपना सभी देखते हैं. हर कोई इस बात का इंतजार करता है कि कब उसके घर के आंगन में एक चमचमाती कार आकर खड़ी होगी. लेकिन कई बार कम बजट के चलते लोग अपने कदम पीछे खींच लेते हैं. फिर कई बार ऐसा भी होता है कि लोग महंगी कार न ले पाने के चलते कॉम्प्रोमाइज करते हैं और किसी बजट कार की तरफ जाते हैं. कार खरीदने के दौरान लोगों की इच्छा होती है कि गाड़ी के लुक्स बेहतर हों, परफॉर्मेंस में भी जबर्दस्त हो और माइलेज अच्छा मिले लेकिन कीमत कम हो. अब ये सभी बातें किसी एक कार में होना मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो माइलेज में आपको कभी निराश नहीं करेगी, लुक्स के लोग दीवाने हैं और परफॉर्मेंस ऐसी कि अच्छी अच्छी गाड़ियां उसके आगे पानी भरती हैं. इन सभी बातों के साथ आप कहेंगे कि फिर इस कार की कीमत काफी ज्यादा होगी तो आपको बता दें कि ये कार आपके बजट में आसानी से फिट होगी. वहीं आपको इस पर बिना किसी डाउनपेमेंट के ऑन रोड कीमत पर लोन भी मिल जाएगा. कार के फीचर्स भी इतने शानदार हैं कि आप एक नजर में इससे प्यार कर बैठेंगे. टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में भी ये लंबे समय से अपनी जगह पक्की करती आई है और एक दो बार नहीं कई बार ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बनी है. अब बात हो भरोसे की तो इसको देश की सबसे भरोसेमंद और बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी बनाती है.

यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी स्विफ्ट की. स्विफ्ट एक परफेक्ट फैमिली कार के तौर पर अपनी जगह देश में लंबे समय पहले ही बना चुकी है. इसके मुकाबले में कोई भी हैचबैक नहीं है. कंपनी ने इसे समय समय पर अपडेट कर पूरी तरह बदल कर रख दिया है. आइये आपको बताते हैं क्या है इस कार की खासियत और कितनी कीमत में आप इसको अपना बना सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः न पॉल्यूशन का प्रकोप, न बस या Metro के धक्के, सब से बचाएगी ये कार, पेट्रोल खर्च 3000 महीना, किस्त भी बस 7 हजार

परफॉर्मेंस में शानदार
कार के इंजन की बात की जाए तो कंपी इसमें 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देती है. ये इंजन 90 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार में आपको 5 स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स मिलेगा. कार सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्‍ध है और इस वेरिएंट का माइलेज 32 किलोमीटर प्रति किलो से भी ज्यादा आता है.

Is Swift coming in cng, What is the mileage of 1 kg cng Swift, What is the price of Swift cng 2023, What is the price of Swift cng top model car, swift cng price on road, Swift cng mileage, swift vxi cng on road price, swift vxi cng price on road 2023, swift cng on road price in delhi, swift dzire cng price, swift dzire cng on road price, swift vxi cng tank capacity in kg, Maruti Suzuki Swift Hybrid, Is Maruti Suzuki Swift hybrid, Is Suzuki Swift hybrid coming to India, Which car gives 40 kmpl mileage, Is Suzuki Swift hybrid fuel efficient, Is hybrid better than petrol, Is hybrid faster than petrol, What is the fuel average of Swift hybrid, Is hybrid really fuel efficient, Is Swift hybrid a good car, Are hybrid vehicles fuel efficient, Which car has 35 to 40 kmpl mileage, Which car gives 40 kmpl mileage, Is Maruti Suzuki Swift hybrid, Is Suzuki Swift hybrid fuel efficient, swift hybrid mileage and price, Maruti suzuki swift hybrid mileage petrol, Maruti suzuki swift hybrid mileage per litre, Maruti suzuki swift hybrid mileage diesel, swift hybrid 48.2 kmpl price, swift hybrid price, swift hybrid launch date, swift hybrid mileage launch date in india

स्विफ्ट में कंपनी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है.

शानदार फीचर्स
स्विफ्ट में आपको कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, 4.2 इंच कलर ड्राइवर डिस्प्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर शामित हैं. पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड कंट्रोल, ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी हैं.

बजट में आएगी कार
स्विफ्ट इतने लाजवाब फीचर्स और शानदार इंजन के साथ होने के बावजूद काफी वाजिब कीमत में आपको उपलब्‍ध हो जाएगी. इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट यदि आप लेते हैं तो ये आपको 7.85 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्‍ध हो जाएगा.

Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *