Cricket: बाइक में पेट्रोल डलवा लिया, झंडे भी तैयार हैं, जीतेगी इंडिया, मनेगा जश्न, राजबाड़ा पर होगा सेलिब्रेशन


कल सुपर संडे की तैयारी के लिए इंदौर के युवा अभी से जुट गए हैं। क्रिकेट cricket वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होने वाली है और इंदौर के युवा क्रिकेटर इंडिया जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं। अमर उजाला ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में शहर के युवा क्रिकेटरों से बात की और जाना कि कल के मैच के लिए कौन क्या तैयारी कर रहे हैं…

झंडे निकाल लिए, बाइक भी रेडी है

शार्दुल तिवारी ने बताया कि मैच जीतते ही वे अपनी बाइक उठाकर सीधे राजबाड़ा की ओर भागेंगे और वहीं पर जीत का जश्न सेलिब्रेट करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार के साथ राजबाड़ा पहुंचेंगे और पूरे शहर के साथ भारत माता के जय के नारे लगाएंगे। 

पांच में से चार वोट विराट को

अमर उजाला ने जब युवा क्रिकेटरों से पूछा कि टीम इंडिया अगर वर्ल्ड कप जीतती है तो इसका श्रेय आप किसे देंगे। इस पर पांच में से चार युवाओं ने विराट कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ही एकमात्र प्लेयर हैं जिन्हें यह खिताब मिलना चाहिए। बाकि टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने जी जान से मेहनत की है और सभी का पर्फार्मेंस शानदार है। सभी खिलाड़ियों ने उम्मीद से भी ज्यादा बेहतर खेल दिखाया है। 

क्या सीखा वर्ल्ड कप से

युवा क्रिकेटरों ने बताया कि यह वर्ल्डकप हमें बहुत कुछ सिखाकर गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि हमें कभी भी हार नहीं मानना चाहिए। यदि आप खुद हिम्मत रखेंगे तो खेल हो या जीवन कभी भी वापसी कर सकते हैं। हमने हर खिलाड़ी से यही बात सीखी है कि अंतिम गेंद तक हमें जीत के लिए पूरे प्रयास करना चाहिए। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *