विवाद के बाद थाने में एकत्र लोग । संवाद
बिलसंडा। ट्रक ड्राइवर ने कार सवार लोगों पर पगड़ी उछालने का आरोप लगाते हुए समर्थकों के साथ थाने में हंगामा किया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में थाने में समझौता हो गया।
शनिवार की दोपहर को नगर के कमल पार्क के पास जाम लग गया था। जाम में एक 14 टायरा ट्रक भी फंसा हुआ था। इसी दौरान एक कार भी जाम में फंस गई। इस दौरान ट्रक हल्का से कार से टकरा गया। इसके बाद ट्रक ड्राइवर और कार सवार लोगों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते ही दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। विवाद के चलते सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया।
ट्रक चालक का आरोप था कि उसकी पगड़ी उछाल दी गई है। मौके पर पहुंची पुुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। कुछ ही देर में एक समुदाय के लोग ट्रक चालक के समर्थन में थाने पहुंचना शुरू हो गए और हंगामा करने लगे। थाने में भी काफी देर तक गहमागहमी का माहौल रहा। बाद में पुलिस ने मामला शांत करा दिया।