मोदीनगर। महेंद्रपुरी गेट के पास मेडिकल स्टोर पर शनिवार रात कार सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट का प्रयास किया। व्यापारी के शोर मचाने पर बदमाश तमंचा हवा में लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। संजय कुमार का दिल्ली-मेरठ मार्ग पर महेंद्रपुरी गेट के समीप मेडिकल स्टोर है। संजय ने बताया कि रात के समय वह स्टोर पर अकेले बैठे थे। आरोप है कि लगभग 8 बजे कार सवार दो नकाबपोश बदमाश स्टोर पर पहुंचे। एक बदमाश दवाओं के बारे ने जानकारी के बहाने मेडिकल स्टोर के अंदर घुस गया और व्यापारी पर तमंचा तान लूट का प्रयास किया। उन्होंने तुरंत शोर मचा दिया। शोर सुनकर लोगों को आता देख बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस में मामले की जांच की। पुलिस का कहना है कि कार के नंबर और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।