Shamli News: हाईवे पर चालक से तीन बदमाशों ने लूटी कार


संवाद न्यूज एजेंसी, शामली

Updated Sun, 19 Nov 2023 12:29 AM IST

शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव सिंभालका के पास दिल्ली से किराये पर बुक करके लाई गई कार को तीन बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने चालक का मोबाइल और नकदी भी लूट ली और फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

शनिवार शाम हरियाणा के सोनीपत निवासी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि तीन बदमाशों ने मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव सिंभालका स्थित पेट्रोल पंप के निकट जाने वाले रास्ते पर तीन बदमाशों ने उसकी कार, मोबाइल व नकदी लूट ली। इस सूचना पर सीओ सिटी श्याम सिंह व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। चालक ने पुलिस को बताया कि दिल्ली संधु बॉर्डर से तीन लोगों ने कार को किराये पर शामली के लिए बुक किया था। वह उन्हें कार में लेकर शामली पहुंचा। शामली पहुंचने पर तीनों लोग उसे मेरठ-करनाल हाईवे पर फाटक से आगे सिंभालका के नजदीक पेट्रोल पंप के पास ले गए। वहां पर वे उसे एक रास्ते पर ले गए और उसे डरा धमकाकर उसकी कार, मोबाइल व नकदी लूट ली और फरार हो गए। लूट की सूचना मिलने पर पर एसपी अभिषेक ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सीओ सिटी ने बताया कि चालक से तीन लोगों द्वारा कार छीनकर ले जाने की सूचना मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। इस मामले में अभी चालक की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *