Jind News: कार में लिफ्ट देकर महिला की सोने की चेन उड़ाई


संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Sun, 19 Nov 2023 12:22 AM IST

जींद। शहर में कार में सवार होकर दो महिलाएं व एक पुरुष राहगीरों के साथ लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। यह तीनों कार में सवार होकर राहगीरों को बातों में उलझाकर जान पहचान बढ़ाते हैं और कुछ ही दूरी पर उनके जेवरात या नकदी को छीनकर भाग जाते हैं। इसी क्रम में कार सवारों ने शनिवार को पटियाला चौक से एक दंपती को लिफ्ट देकर महिला की सोने की चेन चोरी कर ली और फिर उनको उतारकर भाग गए।

शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में डुमरखां खुर्द गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह सोनीपत के सेक्टर 24 में रहते हैं। उनके पैतृक गांव में आयोजित शादी समारोह में शिरकत करने के लिए वह सोनीपत से ट्रेन में अपनी पत्नी व दो पौत्रों के साथ आए थे। वह पटियाला चौक पर किसी वाहन के इंतजार में थे। इस दौरान एक कार में सवार होकर दो महिलाएं व एक पुरुष आए, जिन्होंने उनको लिफ्ट देकर बातों में उलझा लिया और उसकी पत्नी के गले से चेन को चोरी कर लिया। जब उन्होंने इसके बारे में पता लगा तो आरोपियों ने उनको कार से उतार दिया और भाग गए। इसी तरह का मामला लगभग एक सप्ताह पहले अर्बन इस्टेट निवासी महिला के साथ कार में सवार दो महिला व एक पुरुष ने गोहाना रोड पर पुलिस लाइन के सामने किया था। महिला के सोने के जेवरात चोरी किए थे। बाद में महिला को शहर के एक निजी अस्पताल के सामने उतारकर भाग गए थे। शहर थाना पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात कार सवार महिला व पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *