अहमदाबाद में वर्ल्‍ड कप फाइनल मुकाबले के साथ लें स्ट्रीट फूड्स का मजा, गुजराती मसालों से बने ये फूड्स जुबान पर लगा देंगे स्‍वाद का शतक


Ind vs Aus Fianl World Cup 2023: वर्ल्‍ड कप फाइनल का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले खिताबी भिड़ंत को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का जुनून देखने को मिला है. भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय फैंस के बीच मैच को लेकर काफी उत्साह है. ऐसे में अगर आप भी भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने गए हैं तो अहमदाबाद की स्ट्रीट फूड का जरूर आनंद लें. तो आइये जानते हैं अहमदाबाद की बेहतरीन स्ट्रीट फूड्स.   

मैच के साथ लें खाने का मजा 
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान में से एक है. वर्ल्‍ड कप फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी संख्‍या में क्रिकेट प्रेमी यहां पहुंच रहे हैं. नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम के आसपास होटलों ने कमरे के दाम बढ़ा दिए हैं. साथ ही सभी एयरलाइंस ने किराये में बढ़ोत्‍तरी कर दी है. वहीं, अहमदाबाद के स्ट्रीट फूड्स का स्‍वाद चखने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी पर्यटक आते हैं. 

मानके चौक 
ओल्‍ड अहमदाबाद में स्थित मानके चौक स्ट्रीट फूड के लिए प्रसिद्ध है. यहां का स्‍वाद आपकी जुबान में रस घोल देगा. इसलिए अगर आप अहमदाबाद गए हैं तो वर्ल्‍ड मैच के साथ यहां भी खाने का लुत्‍फ जरूर उठाएं. 

लॉ गार्डन 
लॉ गार्डन को अहमदाबाद का दिल भी कहा जाता है. ढोंकले और क्रिस्‍पी वड़ा का मजा उठाना है तो लॉ गार्डन जरूर जाएं. यहां के पकवान वर्ल्‍ड कप में चार चांद लगा देंगे. एक बार यहां स्‍वाद चख लिया तो बार-बार जाने का मन करेगा. इसलिए एक बार यहां जरूर जाएं. 

बगदाद फ्राई सेंटर 
अहमदाबाद का बगदाद फ्राई सेंटर खाने के लिए प्रस‍िद्ध है. वहीं, अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो यह जरूर जाएं. यहां आपको चिकन-मटन को गुजराती मसालों के साथ परोसा जाता है. ऐसे में वर्ल्‍ड कप फाइनल मैच के बाद यहां का नॉनवेज जरूर खांए. 

फूड ट्रक पार्क
अहमदाबाद में वर्ल्‍ड कप मैच का आनंद लेने के बाद फूड ट्रक पार्क जरूर जाएं. फूड ट्रक पार्क घूमने के साथ खाने के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां पर गुजराती मन्‍यूरियन, मिठाई, फ्राइड राइस जरूर खाएं. एक बार खा लिया तो अहमदाबाद की यात्रा का मजा आ जाएगा. 

इंदुबेन खाखरा 
अहमदाबाद का खाखरा बहुत प्रसिद्ध है. ऐसे में अगर आप अहमदाबाद आए हैं तो इंदुबेन खाखरा की दुकान पर जरूर जाएं. इस दुकान में अहमदाबाद वासियों की जान बसती है. 

बेरा चाय-समोसा सेंटर 
गुजराती मसालों से तैयार चाय और समोसा का मजा ही अलग है. अगर आप वर्ल्‍ड कप फाइनल देखने गए हैं तो यहां बेरा चाय-समोसा सेंटर पर जरूर जाएं. 

इंदौर से आई नई मशीन, अब रफ्तार से होगा रेस्क्यू का काम, देखिए Video


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *