Auraiya News: बाइक चलाएं तो लगाएं हेलमेट, कार में बांधे सीट बेल्ट


संवाद न्यूज एजेंसी

औरैया। यातायात पुलिस की ओर से शनिवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ कार्यक्रम को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। वीरेंद्र सिंह सावित्री सिंह माध्यमिक विद्यालय खजुहा दौलतपुर फफूंद में वृहद स्तर आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में जुटे छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी यातायात प्रदीप कुमार व यातायात प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिंदगी की अहमियत समझाई। बताया कि बाइक चलाएं तो हेलमेट जरूर लगाएं। कार में सीट बेल्ट बांधे। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए नहीं बल्कि स्वयं की जान को सुरक्षित रखने के लिए यह जरूरी है। एक-एक जीवन महत्वपूर्ण है। लापरवाह लोग स्वयं के साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं। स्वयं से जिम्मेदारी का पालन करते हुए सड़क सुरक्षा का वादा पूरा किया जा सकता है।

कार्यक्रम के समापन पर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ यातायात प्रदीप कुमार ने मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य समेत स्कूल का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *