सिरसा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। शहर में क्रिकेट प्रेमियों में इस मैच को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं इस मैच को लाइव दिखाने के लिए शहर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्क्रीन लगाई जा रही है। जिसको लेकर शनिवार को तैयारियां शुरू कर दी गई।
लायंस क्लब के मोहित सोनी ने बताया कि क्लब की ओर से शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला प्रशासन की अनुमति से लाइव क्रिकेट मैच का प्रसारण किया जाएगा। शहरवासी एक जगह एकत्रित होकर वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का मजा ले सकेंगे। इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती है। इसको लेकर स्टेडियम के हॉल में विशेष व्यवस्था की जाएगी, बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। इसके साथ ही सभी लोगों के बैठने के लेकर कुर्सियां लगाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि परिवार के साथ लोग मैच देखने के लिए आएंगे। इसकी हमें पूर्ण उम्मीद है। बता दें कि शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 1000 लोगों के लिए संस्था की ओर से व्यवस्था की जाएगी। हालांकि इस दिन कई अन्य जगहों पर स्क्रीन लगाकर मैच दिखाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
नहीं लगेगी कोई फीस
क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में अंदर बनाए गए हॉल में एलईडी स्क्रीन लगाकर मैच लाइव दिखाया जाएगा। इसको लेकर कोई फीस नहीं ली जाएगी। क्रिकेट के दीवानों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।