इंदौर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर में आईडीसीए के तत्वावधान में जय गिरनारी क्लब द्वारा आयोजित स्व. श्यामलाल दुबे स्मृति अंडर-15 क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया। सचिव देवाशीष निलोसे ने बताया कि शनिवार को इस स्पर्धा के अंतर्गत एमकेसीसी एवं जय गिरनारी के बीच खेले गए मैच में एमकेसीसी ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 250 रन बनाए। शुभ शर्मा ने नाबाद 74 रन एवं अभिराज ने 61 रन बनाए व नंद ने 4 विकेट लिए। जवाब में जय गिरनारी ने 37 ओवरों में सभी विकेट पर 169 रन बनाए और यह मैच 121 रनों से हार गई। गौरव यादव ने सर्वाधिक 85 रन बनाए। चिराग अनेजा ने 3 विकेट लिए।
एलएसजीसीए जीता