ये है क्रिकेट जादू, वर्ल्ड कप फाइनल से पहले डिज्नी ने कमाए 2.2 लाख करोड़ रुपए


भले ही दुनिया में क्रिकेट से ज्यादा फैंस फुटबॉल के हों. दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला खेल फुटबॉल हो. सबसे ज्यादा पैसा क्रिकेट के मुकाबले फुटबॉल प्लेयर्स को मिलता हो. जब बात शेयर बाजार से कमाई की आती है तो काम क्रिकेट ही आता है. इसका ताजा उदाहरण भारत में हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान देखने को मिल चुका है.

अभी फाइनल मुकाबला खेला जाना बाकी है. इस वर्ल्ड कप के ब्रॉडकास्टर डिज्नी हॉटस्टर की पेरेंट कंपनी का शेयर वर्ल्ड कप शुरू होने से लेकर फाइनल मुकाबला खेले जाने से पहले तक करीब 19 फीसदी उछल चुका है. यहां तक कि कंपनी की वैल्यूएशन में 2.2 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को नहीं मिल चुका है.

जबकि 11 महीने पहले नवंबर-दिसंबर 2022 को फीफा वर्ल्ड कप के दौरान भी डिज्नी के हॉटस्टार पर इसका प्रसारण हुआ था। फाइनल मुकाबले में रिकॉर्ड व्यूअरशिप मिली थी. उसके बाद भी वर्ल्ड कप के दौरान कंपनी के शेयर में गिरावट पर ही रहे. यहां तक कि कंपनी की वैल्यूएशन में भी गिरावट देखने को मिली.

क्रिकेट वर्ल्ड कप डिज्नी के लिए संजीवनी साबित हुआ है और कंपनी में नई जान देखने को मिली है. आइए आपको भी बाजार के आंकड़ों से समझाने का प्रयास करते हैं कि आखिर डिज्नी हॉटस्टार में नई जान कैसे आई और कंपनी को कैसे हो गई कमाई?

क्रिकेट फैंस वर्सेज फुटबॉल फैंस?

डिज्नी के आंकड़ों को देखने से पहले दुनिया में दो स्पोर्ट्स फुटबॉल और क्रिकेट आंकड़ों को समझना काफी जरूरी है. अगर बात पहले क्रिकेट की करें तो आईसीसी के फुल मेंबर 11 हैं, जबकि 96 देश आईसीसी के एसोसिएट मेंबर हैं. इसका मतलब है कि दुनिया में सिर्फ 107 देशों में क्रिकेट खेली जाती हैं या यूं कहें कि पसंद की जाती है. अब जरा फुटबॉल बात कर लेते हैं. दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में फुटबॉल खेली हैं, 250 मिलियन लोग दुनिया में फुटबॉल खेलते हैं. क्रिकेट मुकाबले फुटबॉल खेलने वाले देशों की संख्या करीब दोगुनी है.

अब जरा फैंस यानी स्पोर्ट्स लवर्स की बात करें तो फुटबॉल लवर्स की संख्या 350 करोड़ से ज्यादा है. ये संख्या किसी भी स्पोर्ट्स के लिए सबसे ज्यादा है. जबकि दूसरे नंबर पर क्रिकेट है. फैंस की संख्या के मामले में क्रिकेट फुटबॉल के मुकाबले 100 करोड़ कम है. इसका मतलब है कि पूरी दुनिया मेंं क्रिकेट लवर्स की संख्या 250 करोड़ है.

भारत है क्रिकेट लवर्स का गढ़

अगर भारत को क्रिकेट लवर्स का हॉट स्पॉट कहा जाए तो कम नहीं होगा. रिपोर्ट के के अनुसार भारत जैसे देश में जहां क्रिकेट को धर्म की पूजा जाता है, 53 करोड़ से ज्यादा लोग पसंद करते हैं. दूसरे नंबर के देश का नाम है चीन. जी हां चीन के लोग क्रिकेट काफी पसंद करते हैं चीन में क्रिकेट लवर्स की संख्या करीब 41 करोड़ है. अब दुनिया के दो ऐसे देशों की बात कर चुके हैं, जिनकी आबादी भी दुनिया में सबसे ज्यादा है. अमेरिका में 6.3 करोड़, इंडोनेशिया में 5.5 करोड़ और ब्राजिल में क्रिकेट को पसंद करने वाले लोगों की संख्या 3.5 करोड़ है. ये वो देश हैं जहां पर क्रिकेट लवर्स की संख्श्या करोड़ों में हैं. ऐसे कई देश हैं, जहां पर क्रिकेट को पसंद करने वालों की संख्या लाखों में है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान हॉटस्टार ने बनाया रिकॉर्ड

डिज्नी हॉटस्टार भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रमुख ब्रॉडकास्टर है. इस बार डिज्नी हॉटस्टार ने ग्लोबल व्यूअरशिप के एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार रिकॉर्ड तोड़े हैं. पहली बार रिकॉर्ड 23 अक्टूबर के दिन इंडिया-न्यूजीलैंड लीग मुकाबलों में टूटा.

जब इस मैच को ग्लोबली 4.3 करोड़ लोगों ने देखा. इससे पहले ये रिकॉर्ड अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया फीफा वर्ल्ड कम फाइनल था, जो पिछले साल दिसंबर के महीने में हुआ था.

उसके बाद 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका के बीच शानदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में विराट कोहली ने अपनार 49वां शतक बनाया था. ग्लोबली इस मैच को देखने के लिए डिज्नी हॉटस्टार पर 4.4 करोड़ लोग जुड़े इसका मतलब है कि एक नया रिकॉर्ड बन गया.

अब बात करते हैं उस पहले सेमीफाइनल की, जब इंडिया ने करीब 400 रन का स्कोर किया था और न्यूजीलैंड अपनी बैंटिंग के दौरान लगने लगा था, कि ये स्कोर भी चेज हो जाएगा.

इस मैच में विराट ने 50 वीं सेंचुरी पूरी की. श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ शतक बनाया और बॉलिंग के दौरान शमी ने 7 विकेट हासिल किए. इस मैच ने तमाम रिकॉर्ड टूट गए और ग्लोबली 5.3 करोड़ लोगों ने देखा.

रविवार यानी आज फाइनल होने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि ये रिकॉर्ड भी टूट सकता है. आंकड़ों के अनुसार इस मैच को हॉट स्टार पर 6 करोड़ से ज्यादा लोग देख सकते हैं. जो एक नया कीर्तिमान होगा.

19 फीसदी उठ चुका है शेयर

इस वर्ल्ड कप ने डिज्नी को शेयर बाजार के मोर्चे पर काफी फायदा पहुंचाया है. 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का पहला मैच शुरू हो हुआ था. 4 अक्टूबर को डिज्नी का शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर 79.32 डॉलर पर था. जिसमें करीब 19 फीसदी तेजी देखने को मिल चुकी है और कंपनी का शेयर करीब 15 डॉलर की तेजी के साथ 94.15 डॉलर पर आ गया है. फाइनल मुकाबले के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल सकता है.

वहीं दूसरी ओर फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 नवंबर रविवार को हुई थी. 18 नवंबर को कंपनी का शेयर 91.80 डॉलर पर था. अगले दिन 21 नवंबर को 6 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था. कुछ दिनों में कंपनी का शेयर 98.88 डॉलर पर भी पहुंच गया. लेकिन उसके बाद कंपनी का शेयर हाफने लगा. 20 दिसंबर को कंपनी का शेयर 87.02 और 21 दिसंबर के दिन कंपनी का शेयर 86.92 डॉलर पर क्लोज्ड हो गया था।

इसका मतलब है डिज्नी के शेयर में इस दौरान 4.78 डॉलर टूट गए. जब फुटबॉल का वर्ल्ड कप शुरू हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप 163.494 बिलियन डॉलर पर आ गया था. जब वर्ल्ड कप खत्म हुआ तो 20 दिसंबर के दिन डिज्नी का मार्केट कैप 154.981 अरब डॉलर था. इसका मतलब है कि कंपनी हैसियत में 8.513 बिलियन डॉलर यानी करीब 71 हजार करोढ़ रुपए का नुकसान हुआ.

11 महीने में क्रिकेट ने कर दी भरपाई

11 महीने पहले जो नुकसान हुआ था, उसकी भरपाई भारत में हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान हो गई. इस दौरान कंपनी के मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला था. 4 अक्टूबर को कंपनी का मार्केट कैप 141.267 बिलियन डॉलर पर था, जो बढ़कर 167.681 बिलियन डॉलर हो गया है. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में इस दौरान 26.414 डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. अगर इसे रुपए में कंवर्ट करें तो कंपनी की हैसियत में 2.2 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हो चुका है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *