औद्योगिक क्षेत्र फेस वन में वर्ल्ड कप में जीत के लिए हवन करते लोग।
– फोटो : संवाद
विस्तार
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्वकप के फाइनल को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। पूरा देश क्रिकेट के रंग में रंग चुका है। हरियाणा भी पीछे नहीं है। राजधानी चंडीगढ़ व प्रदेश के सभी 22 जिलों में फाइनल मैच देखने के लिए सड़क किनारे, चौक विभिन्न कल्बो में सोसायटी परिसरों में पर्दे व स्क्रीन लगाए गए हैं।
महेंद्रगढ़ में श्री आदर्श रामलीला परिसर में विश्वकप के फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए शहर की तीन बड़ी संस्थाओं ने व्यवस्थाएं कर ली हैं। श्री आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से 20 गुणा 20 फीट के बड़े पर्दे पर प्रसारण दिखाया जाएगा। परिसर में दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा खेल प्रेमियों के लिए चाय व स्नैक्स की व्यवस्था भी की गई है।
वहीं श्रीरामलीला परिषद की ओर से भी परिसर के हॉल में 300 से अधिक लोग एक साथ बैठकर लाइव प्रसारण देख सकेंगे। आईटीआई रोड स्थित यादव सभा के हॉल में 200 लोग एक साथ कुर्सियों पर बैठकर मुकाबला देख सकेंगे। दोनों ही जगह खेल प्रेमियों के लिए चाय की व्यवस्था की गई है।
देवड़ू के क्रिकेट मैदान पर बड़े पर्दे पर देख सकेंगे फाइनल मुकाबला
सोनीपत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले जाने वाले क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह बना हुआ है। गांव देवड़ू स्थित क्रिकेट मैदान पर बड़े पर्दे पर क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मुकाबला दिखाने के लिए तैयारी जोरों पर की जा रही है। क्रिकेट अकादमी के संचालक रविंद्र मलिक ने बताया कि क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकाबले को लेकर सभी में उत्साह है। मैदान पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिस पर सभी एक साथ फाइनल मुकाबला देखेंगे।
रोहतक में तीन जगह लगेगी बड़ी स्क्रीन
रोहतक शहर में मॉडल टाउन में व्हाइट क्लाउड कैफे, फ्यूजन और इबोला में एलईडी पर बड़ी स्क्रीन पर लगाकर फाइनल मैच दिखाया जाएगा। वर्ल्ड कप को लेकर युवाओं में उत्साह है। युवाओं में फाइनल का क्रेज इतना है कि दुकानों में युवा वर्ल्ड कप की टी-शर्ट तक खरीद रहे हैं।
हिसार शहर में कई एकेडमियों, होटलों में बड़ी एलईडी पर मैच दिखाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां चल रही है। सनसिटी सिनेमा का 372 सीटों का एक हॉल फुल हो चुका है।
सिरसा में उपायुक्त से विशेष अनुमति लेकर शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एलईडी लगाकर फाइनल मैच दिखाया जाएगा। स्टेडियम में एक हजार से ज्यादा लोगों के लिए व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त कई अन्य जगहों पर भी मैच दिखाया जाएगा।
अंबाला, पानीपत, कैथल सहित अन्य जिलों में सामूहिक रूप से क्रिकेट प्रेमी उठाएंगे मैच का लुत्फ
विश्वकप क्रिकेट में भारत के प्रदर्शन से उत्साहित क्रिकेट प्रेमियों को इस बार जीत का विश्वास है। यही कारण है कि इसे सेलीब्रेट करने की तैयारी भी खास है। जीटी बेल्ट के अलग-अलग जिलों में विश्वकप क्रिकेट फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है, जहां सामूहिक रूप से क्रिकेट प्रेमी इसका आनंद उठा सकेंगे।
विश्वकप क्रिकेट का फाइनल मैच देखने के लिए कैथल में दो जगह विशेष तैयारी है। बार एसोसिएशन की ओर से हॉल में बड़ी एलईडी लगाई जाएगी तो एसएस बाल सदन स्कूल में सामूहिक रूप से लोग इसका आनंद उठा सकेंगे। अंबाला छावनी क्षेत्र के विजयरत्न चौक और जीपीओ के समीप बड़ी एलईडी की तैयारी की गई है, जबकि अंबाला सिटी में अग्रसेन चौक पर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखने को मिलेगा। इसके अलावा पानीपत में मॉडल टाउन लाल टंकी मार्केट, सेक्टर-25 मॉल के पास और सेक्टर 13-17 में में लोग एकत्रित होकर क्रिकेट विश्वकप में भारत और आस्ट्रेलिया का मुकाबला देख सकेंगे। इसके अलावा करनाल, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में भी क्रिकेट प्रेमी सामूहिक रूप से महा-मुकाबले का लुत्फ उठाएंगे।
वर्ल्ड कप जीतने के लिए पंचकूला में हुआ हवन
वनडे वर्ल्ड कप-2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से करोड़ों समर्थकों की उम्मीदें जुड़ी हैं। टीम की जीत के लिए शनिवार सुबह औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में स्थित मिट्स एंटरटेनमेंट में हवन किया गया। एमके भाटिया ने बताया कि उन्होंने सेमीफाइनल से पहले भी हवन किया था। इस मौके पर पूरा देश भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीदें लगाए बैठा है। हम इस वर्ल्ड कप की 11वीं जीत के लिए 11 घंटे लगातार हवन करके भारतीय टीम की जीत का आह्वान कर रहे हैं। देश के 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद भारतीय टीम के साथ है। भाटिया का कहना है कि विश्व की कोई भी ताकत भारत की जीत को नहीं रोक पाएगी। गौरतलब है कि आखिरी बार टीम इंडिया ने विश्व कप 2011 में मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में जीता था। इस बार विरोधी टीम और स्टेडियम बदला है। भारतीय टीम की फॉर्म 2011 वाली वर्ल्ड कप टीम से भी कई ज्यादा बेहतर चल रही है। हर कोई बल्लेबाज से गेंदबाज तक को अपना 100 प्रतिशत दे रहा है।