Mike Hesson, World Cup 2023 क्रिकेट के नास्त्रेदमस… इनकी सभी भविष्यवाणी सही साबित हुई


आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आज (19 नवंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से शुरू हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम आठवीं बार वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है, वहीं भारत चौथी बार खिताबी मुकाबले में उतरा है. इस फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कोच माइक हेसन काफी सुर्खियों में हैं.

हेसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर है. हेसन से भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी करने को कहा जाता है. हेसन ने जो भी भविष्यवाणी की वो सही साबित हुई. हेसन ने कहा कि भारत सेमीफाइनल में 70 रनों से जीतेगा, वहीं मोहम्मद शमी छह या उससे ज्यादा विकेट लेंगे और कोहली शतक बनाएंगे. यही नहीं हेसन ये भी कहते हैं डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे.

माइक हेसन भविष्यवाणी करते हुए कहते हैं, ‘भारत काफी मजबूत है. इसलिए मुझे लगता है कि वे शायद 70 रन से जीत जाएंगे. हमें विराट कोहली जैसे प्लेयर से कुछ खास देखने को मिल सकता है. विराट कोहली अपना 50वां शतक बनाने जा रहे हैं. आज उनकी रात हो सकती है.’

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, ‘न्यूजीलैंड एक बड़े स्कोर का पीछा कर रहा है और मुझे लगता है कि जब वे चेज करेंगे तो गेंद थोड़ी सी हरकत कर सकती है. तो मोहम्मद शमी को आज रात छह या शायद सात विकेट भी मिल सकते हैं. संभवतः डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड के लिए मुख्य आकर्षण हो सकते हैं.’

हेसन की सभी भविष्यवाणियां सही साबित हुई. भारत 70 रनों से मुकाबला जीतने में कामयाब रहा. वहीं विराट कोहली ने 105 रनों की पारी खेली. डेरिल मिचेल भी न्यूजीलैंड के लिए शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे.

माइक हेसन क्रिकेट जगत का एक जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने केन्या की नेशनल टीम को भी कोचिंग दी हुई है. वह न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे हैं. यही नहीं हेसन क्रिकेट कमेंटेटर होने के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंलुरु टीम के क्रिकेट संचालन निदेशक (DCO) भी रहे हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *