इस बात को लगभग हर कोई जानता है कि सिनेमा और क्रिकेट का रिश्ता काफी पुराना है। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं, जो क्रिकेट पर आधारित हैं। क्रिकेट पर बनी फिल्मों से दर्शकों को खूब उम्मीदें रहती हैं। हालांकि क्रिकेट पर बनी फिल्मों की बात करें तो एक-दो को छोड़कर बाकी दर्शकों तो इम्प्रेस करने में असफल रही हैं। बीते कुछ सालों में क्रिकेट पर आधारित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होती हुई दिखाई दे रही हैं। इन फिल्मों में बड़े सितारों की फिल्में भी शामिल हैं, जो दर्शकों के दिलों को छूने में असफल रही हैं। तो आइए आपको जानते हैं कि क्रिकेट पर बनी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहा है।
जर्सी
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ साउथ की हिंदी रीमेक है। फिल्म ने 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। साउथ की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के साथ रिलीज होने के चलते फिल्म को भारी नुकसान हुआ था। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिलने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। फिल्म का टोटल कलेक्शन 20 करोड़ भी नहीं हो पाया।
शाबाश मिट्ठू
पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मिताली राज की भूमिका निभाई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 2.14 करोड़ का कारोबार किया।
83
रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ साल 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कपल पर आधारित है। फिल्म में कपिल देव की जिंदगी को काफी बारीकी के साथ दिखाया गया था। रणवीर ने फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाया और दीपिका उनकी पत्नी के किरदार में नजर आई थीं। फिल्म ’83’ सिनेमाघरों में 24 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी। 270 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी। फिल्म ने महज 190 करोड़ के आसपास का कारोबार किया था।
अजहर
‘अजहर’ पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर आधारित फिल्म है, जिसमें इमरान हाशमी और प्राची देसाई की जोड़ी नजर आई थी। इस फिल्म में पूर्व क्रिकेटर की जिदंगी से जुड़े विवाद को काफी बारीकी से दिखाया गया था। साल 2016 की यह फिल्म भी फ्लॉप रही थी। फिल्म को बनाने में लगभग 38 करोड़ रुपये की लागत आई थी लेकिन इसका कलेक्शन सिर्फ 33 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया था।
Katrina Kaif: विक्की कौशल के ‘ग्रीन फ्लैग’ लेबल पर कटरीना ने दी प्रतिक्रिया, खुलासा करते हुए पति पर कही यह बात