स्मार्टफोन यूजर का बैंक अकाउंट उसके फोन में ही है। इधर आपसे जरा सी चूक हुई और उधर बैंक अकाउंट साफ होते देर नहीं लगती है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं मीशो जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी करते हैं तो ये खबर आपको भी जाननी चाहिए। दरअसल इन दिनों मीशो के नाम पर एक नया स्कैम (meesho online scam) चल रहा है।