Meesho के नाम पर स्कैमर्स बिछा रहे नया जाल, जरा सा लालच और मेहनत की कमाई से भी हाथ धो बैठेंगे आप – meesho online scam alert do not make this mistake to scan QR Code


स्मार्टफोन यूजर का बैंक अकाउंट उसके फोन में ही है। इधर आपसे जरा सी चूक हुई और उधर बैंक अकाउंट साफ होते देर नहीं लगती है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं मीशो जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी करते हैं तो ये खबर आपको भी जाननी चाहिए। दरअसल इन दिनों मीशो के नाम पर एक नया स्कैम (meesho online scam) चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *