टोंक : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के रंग में भी रंगे हुए नजर आए। इस दौरान रविवार को होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर उन्होंने बड़े बयान दिया। इसमें उन्होंने कहा कि फाइनल मैच में इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप जीतेगी। पायलट टोंक विधानसभा के जनसंपर्क के दौरान भरणी गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने यह बयान दिया।
पायलट का दांवा भारत को मिलेगी जीत
जनसंपर्क के दौरान सचिन पायलट भी क्रिकेट से अछूते नहीं रहे। उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर दांवा किया कि जिस तरह से इंडिया अपनी परफॉर्मेंस दे रही है। उससे उम्मीद है कि भारत वर्ल्ड कप जीतेगा। इसको लेकर भारत के करोड़ों लोग भी ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि भारत को वर्ल्ड कप में जीत मिले। इसके साथ उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए भी दांवा किया कि उनकी कांग्रेस के सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रति आमजन का काफी रुझान देखने को मिल रहा है।
मोदी के बयान पर पायलट ने नहीं दिया तवज्जो
भरतपुर में पीएम मोदी की ओर से पायलट और गहलोत की एक साथ फोटो को लेकर दिए गए बयान पर पायलट से सवाल किया गया। इसमें उन्होंने मोदी के इस बयान को कोई तवज्जो नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कोई क्या टिप्पणी करता है। मुझे पता नहीं। लेकिन कांग्रेस सामूहिक रूप से चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस सरकार रिपीट होगी। उन्होंने कहा कि बहुमत मिलने के बाद ही हमारी पार्टी और विधायक मिलकर तय करेंगे कि किसको क्या जिम्मेदारी देनी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अब तक यही रणनीति रही है। रिपोर्ट- मनीष बागड़ी