भारतीय टीम की जीत के लिए पूजा करवाते क्रिकेट प्रेमी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय फैंस का हवन पूजन जारी है। ब्लू ब्रिगेड (भारतीय टीम) की जीत के लिए राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर क्रिकेट के दीवाने दुआ कर रहे हैं। यहां भोपाल में संकृति बचाओ मंच ने भारतीय टीम की सफलता के लिए दुर्गा मंदिर में रुद्राभिषेक किया। मंच के कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद शमी, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की तस्वीरों के सामने हवन पूजन कर भगवान से इनके लिए शक्ति मांगी। इसके साथ पूरी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की। ताकि इस महा मुकाबले में वे शानदार प्रदर्शन करें।
युद्ध में जीत के लिए होता है ये हवन
दरअसल, युद्ध या किसी प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले रुद्राभिषेक किया जाता है। इसमें भगवान शिव की आराधना कर उन्हें मनाया जाता है। भगवान भोले नाथ का आह्वान कर उनसे अपनी जीत के लिए शक्ति और बल मांगा जाता है। मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि क्रिकेट भी एक युद्ध है, इसमें दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। ऐसे में भारतीय टीम की जीत के लिए भगवान महादेव की स्तुति कर उनसे आशीर्वाद लिया है।
मैच देखने के लिए खास इंतजाम
रविवार यानी आज होने वाले रोचक मुकाबले को देखने के लिए जगह-जगह पर खास इंतजाम किए गए हैं। भोपाल में कई स्थानों पर, रेस्टोरेंट में और बार में बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। इसके साथ यहां लोगों को विशेष ऑफर भी दिए जा रहे हैं। कहीं छूट मिल रही है तो कहीं पर एक पर एक सामान फ्री।