
रिया पांडे/दिल्लीः भारतीय यंगस्टर काफी लंबे समय से कोरियन ड्रामों को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इन ड्रामाओं में दिखाए गए कपड़ों से लेकर गाने और खाने-पीने तक के सभी चीजें यंगस्टर्स फॉलो करते आ रहे हैं. तो अगर आप भी कोरियन फूड का शौकीन हैं, तो आज हम आपको साउथ दिल्ली में एक ऐसे कैफे के बारे में बताएंगे, जहां आपको साउथ कोरिया के सभी स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकते हैं.
यह कैफे युसुफ मार्केट ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है जो कि Mr.K Korean Ramyun के नाम से काफी मशहूर है. आपको बता दें कि इस कैफे की शाखाएं दिल्ली में और अन्य स्थानों पर भी हैं. इस कैफे के मैनेजर ने बताया कि इसमें कोरिया के स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकते हैं, जैसे की नूडल्स, मोमोज, फ्राइड राइस और किंबाप जैसे व्यंजन उपलब्ध हैं.
इस कैफे की सबसे फेमस डिश Shin Ramyun है, जो कि एक प्रकार के नूडल्स हैं और यह काफी स्पाइसी होता है, जिसे यंगस्टर्स काफी पसंद करते हैं. इस कैफे में कोरियन माहौल भी देखने को मिलता है, और यहां खाने की कीमतें भी अलग-अलग होती हैं, जैसे कि वेज स्टार्टिंग में 290 रुपए से लेकर ₹400 तक है.
हर वीकेंड पर आते हैं लुत्फ उठाने
इस कैफे पर एक इंडियन ग्राहक ने बताया कि यह कैफे अपने बजट के हिसाब से काफी अच्छा डिश प्रदान करता है, और इसका डिजाइन लोगों को काफी आकर्षित करता है, इसलिए वह हर वीकएंड पर छतरपुर से अपने दोस्तों के साथ यहां कोरियन फूड का आनंद लेने जाते हैं.
कोरियन कैफे की टाइमिंग
यह कैफे सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक खुला रहता है, और उसकी नजदीकी मेट्रो स्टेशन ग्रीन पार्क है.
.
Tags: Delhi news, Food 18, Local18
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 15:43 IST