-दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रमाला गेट के पास हुआ हादसा, कार सवार तीन घायल
फोटो 10
संवाद न्यूज एजेंसी
रमाला। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रमाला गेट के पास तेज रफ्तार कार डिवाडर से टकरा कर रोड के दूसरी ओर ट्रैक्टर पर जाकर पलट गई। हादसे में सवार पिता, पुत्र समेत तीन घायल हो गए, जिनका बड़ौत के अस्पताल में उपचार कराया गया।
सहारनपुर का रहने वाला नाजिम रविवार सुबह अपने पिता जमील और अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रमाला गेट के पास पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ आ रहे ट्रैक्टर पर पलट गई। हादसे में नाजिम, उसका पिता जमील और उसका दोस्त घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस से अस्पताल में पहुंचाया। थाना प्रभारी शिवदत्त का कहना है कि घायलों का उपचार किया जा रहा है।