Shivpuri News: MP में हेल्थ सिस्टम की शर्मनाक तस्वीर, नहीं पहुंची एंबुलेंस तो महिला ने ऑटो में दिया लाड़ली लक्ष्मी को जन्म


शिवपुरी: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलने वाली एक घटना सामने आई है। शिवपुरी में 108 एंबुलेंस को कॉल करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजन ऑटो से गर्भवती महिला को अस्पतला लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही महिला ने बच्ची को जन्म दिया।

दरअसल, जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंगुड़ा गांव की रहने वाली गर्भवती महिला सुजाता जाटव पत्नी अर्जुन जाटव को रविवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन 108 एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। परिजनों ने मजबूर होकर 300 रुपए का एक ऑटो किराए पर बुक किया और गर्भवती महिला को लेकर जिला अस्पताल के लिए निकले।

रास्ते में टोंगरा गांव के पास में महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने के बाद नवजात बच्ची को ऑटो में ही जन्म दे दिया। परिजन इन जच्चा-बच्चा को ऑटो से ही जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर जिला अस्पताल के स्टाफ को सूचना मिली तो गेट पर ही जच्चा-बच्चा को लेने के लिए पहुंच गया। मां और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
MP Election 2023: वोट देते ही महिला को मिला ‘लाडली’ बेटी का गिफ्ट, मतदान के दिन दिया मासूम को जन्म

स्वस्थ महकमे के दावों की खुल गई पोल-

मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए तमाम योजनाएं चलाने का दावा करती है। इन योजनाओं पर करोड़ों रुपए का बजट खर्च होता है। जिसमें गर्भवती महिलाटों को सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल तक ले जाना और प्रसव के बाद घर तक छोड़ने तक की व्यवस्था इस एंबुलेंस के माध्यम से की जाती है। अब देखना यह होगा कि इस लापरवाही को लेकर के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *