नोएडा में व्रतियों के लिए बनाया गया सुंदर छठ घाट, क्रिकेट विश्व कप लाइव देखने की भी व्यवस्था


Chhath Puja 2023, Chhath Puja : नोएडा में इसबार छठ व्रतियों के लिए बेहद सुंदर छठ घाट बनाए गए हैं. इसके साथ छठ घाटों का सौंदर्यीकरण का काम किया गया है. वहीं, क्रिकेट विश्व कप लाइव देखने के लिए अलग-अलग जगहों बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है.

नोएडा में व्रतियों के लिए बनाया गया सुंदर छठ घाट

नई दिल्ली/नोएडा: नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुक्रवार से प्रारंभ हो गया. खरना के साथ शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत जारी है. रविवार शाम 5 बजे अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. 20 नवंबर को सुबह पांच बजे उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जिसके बाद छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.

आज छठ पूजा स्थल पर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को लाइव देखने की व्यवस्था की गई है. महापर्व के लिए सेक्टरों और सोसाइटियों में 100 से अधिक कृत्रिम घाट तैयार हो रहे हैं. नोएडा में 50 के करीब घाट प्राधिकरण के सहयोग से बनाए गए हैं. प्राधिकरण के सीईओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को गंगाजल की आपूर्ति बेहतर करने और घाटों पर पानी के टैंक उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं. आज गंगाजल से इन घाटों भरा जाएगा. साथ ही गुलाब जल और गुलाब की पंखुड़ियों भी डाली जाएंगी.

सेंट्रल पार्क में छठ पूजा महोत्सव का आयोजन: प्रवासी महासंघ के सहयोग से नोएडा स्टेडियम में शहर का सबसे बड़ा छठ घाट बनाया गया है. यहां अर्घ्य देने के लिए हजारों व्रतधारी जुटेंगे. 19 और 20 नवंबर को सामूहिक रूप से कई बड़े आयोजन होंगे. सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी प्लॉट-8 और पंचशील प्रतिष्ठा सोसाइटी के बीच स्थित सेंट्रल पार्क में छठ पूजा महोत्सव का आयोजन कर रही है. यहाँ पर आज क्रिकेट वर्ल्ड कप को लाइव देखने की व्यवस्था की गई है. मैच के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है.

नेफोवा फाउंडेशन एवं पूर्वांचल एकता मंच ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति चौक स्थित छठ घाट बनाया है, घाट में पानी भरा जा रहा है. चारों तरफ लाइट की व्यवस्था की गई है. छठ पूजा के ही दिन वर्ल्ड कप का फाइनल भी है, इसलिए क्रिकेट प्रेमियों के लिए मैच के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है. बाजारें अभी सजी है, पूजा सामग्रियों के साथ कपड़ों की खरीदारी हो रही है.

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी: छठ पूजा के मद्देनजर डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से आने वाले भारी वाहनों का चरखा गोल चक्कर से मार्ग परिवर्तन कर दिया जाएगा, ये वाहन डीएनडी और चिल्ला होकर दिल्ली की ओर जा सकेंगे. वहीं, महामाया फ्लाईओवर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को गौशाला गोल चक्कर से चरखा गोल चक्कर की ओर मोड़ा जा सकता है. हरनंदी कुलेसरा पर सूरजपुर की ओर से फेज-दो की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की और मोड़ा जाएगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *