IND vs AUS Final: ‘रोहित शर्मा को ऐसा नहीं करना चाहिए था…’ जानिए सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान के लिए ऐसा क्यों कहा?


ICC World Cup 2023 Final: आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमबाद में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के पिछले सभी 10 मैच जीत के फाइनल मे पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी आज थोड़ी लड़खड़ाती नजर आई और विरोधी टीम को सिर्फ 241 रनों का टारगेट दे पाई. हालांकि गेंदबाजों ने इस मुकाबले में आस जगा रखी है.

विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में रोहित की टीम इंडिया से काफी उम्मीदें थीं. हालांकि, रोहित एंड कंपनी ने विलो एवरेज प्रदर्शन किया क्योंकि विश्व कप मेजबान टीम ने फाइनल में पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 240 रन बनाए. इस पर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है.

क्या कहा सुनील गावस्कर ने?

लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित एंड कंपनी दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में कम स्कोर वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ‘गैर-नियमित गेंदबाजों’ पर हमला करने में विफल रही. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा का इस तरह से गलत शॉट खेलकर आउट होना एक निर्णायक मोड़ हो सकता है. रोहित शर्मा बहुत अच्छे लग रहे थे. वह फिर इसी तरह अपना खेल खेलता है. मैंने सोचा कि एक छक्का और एक चौका – उस ओवर में पहले से ही 10 रन आ चुके थे. शायद उन्हें उस शॉट के लिए नहीं जाना चाहिए था.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं जानता हूं कि अगर उसने इसे कनेक्ट किया होता और छक्का मारा होता तो हम सभी खड़े होकर इसकी सराहना करते लेकिन हमेशा 5वां गेंदबाज होता था जिसे वे निशाना बना सकते थे और उस स्तर पर कोई जरूरत नहीं थी. भारतीय टीम का स्कोर 260 रनों से ऊपर होना चाहिए था लेकिन 241 रन ही रह गया.’

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Records: 3 सेंचुरी, 6 हाफ सेंचुरी… सचिन का रिकॉर्ड तोड़ खड़ा किया रनों का पहाड़, ऐसा रहा किंग कोहली के लिए वर्ल्ड कप


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *