Bhopal: भारतीय बल्लेबाजी से निराश होकर भोपाली क्रिकेट प्रेमियों ने छोड़ दी थी बड़ी स्क्रीन, कमलनाथ का ट्वीट


Bhopal

oi-Laxminarayan Malviya

|

Updated: Sunday, November 19, 2023, 23:08 [IST]

Google Oneindia News

क्रिकेट
वर्ल्ड
कप
2023
में
शानदार
प्रदर्शन
करने
वाली
भारतीय
टीम
फाइनल
मैच
में
हार
गई।
इंडिया
टीम
ने
वर्ल्ड
कप
में
अच्छा
प्रदर्शन
किया।
इतना
ही
नहीं
सिर्फ
फाइनल
में
इंडिया
को
हार
का
सामना
करना
पड़ा,
लेकिन
फाइनल
में
भारतीय
टीम
अपना
शानदार
प्रदर्शन
जारी
नहीं
रख
सकी।
राजधानी
भोपाल
में
भी
क्रिकेट
प्रेमियों
को
निराशा
हाथ
लगी।

अहमदाबाद
में
जैसे
ही
ऑस्ट्रेलिया
और
भारतीय
टीम
के
बीच
मैच
शुरू
हुआ।
वैसे
ही
भोपाल
की
सड़कों
पर
क्रिकेट
प्रेमियों
का
जमावड़ा
लगना
शुरू
हो
गया
और
बड़ी-बड़ी
स्क्रीन
पर
मैच
देखा
गया।
लेकिन
शाम
होते-होते
भारतीय
टीम
की
बल्लेबाजी
को
देख
भोली
होने
स्क्रीन
छोड़कर
घर
जाना
शुरू
कर
दिया।
इसके
बाद
सड़कों
पर
सन्नाटा
पसर
गया।
लेकिन
जैसे
ही
भारतीय
टीम
के
गेंदबाजों
ने
शुरुआत
में
विकेट
लिए
फिर
माहौल
सड़कों
पर
बदल
गया।

Disappointed with Indian batting, Bhopali cricket fans left the big screen Kamal Nath tweeted


क्रिकेट
प्रेमियों
ने
खराब
बल्लेबाजी
को
बताया
हार
का
कारण

भोपाल
में
क्रिकेट
मैच
देख
रहे
दशकों
से
जब
हमारे
संवाददाता
लक्ष्मी
नारायण
ने
बातचीत
की
तो
उन्होंने
बताया
कि
भारतीय
टीम
ने
शुरुआत
में
बल्लेबाजी
थी
कि
लेकिन
जल्दबाजी
के
चक्कर
में
एक
का
एक
विकेट
गिरते
गए।
जिसके
कारण
साझेदारी
नहीं
बन
सकी
और
भारतीय
टीम
300
का
आंकड़ा
क्रॉस
नहीं
कर
सकी।
वहीं
गेंदबाजी
को
लेकर
भी
क्रिकेट
प्रेमियों
को
निराशा
हाथ
लगी।
जिस
तरह
गेंदबाजों
ने
पूरे
इवेंट
में
गेंदबाजी
की
उसे
तरह
की
गेंदबाजी
फाइनल
मैच
में
दर्शकों
को
देखने
को
नहीं
मिली।

पूर्व
मुख्यमंत्री
कमलनाथ
ने
भारतीय
टीम
को
लेकर
ट्वीट
करते
हुए
लिखा
कि
भारतीय
क्रिकेट
टीम
ने
इस
विश्व
कप
में
शानदार
प्रदर्शन
किया।
हमारी
टीम
ने
फाइनल
से
पहले
तक
सारे
मैच
बड़े
अंतर
से
जीते।
लेकिन
आज
का
दिन
भारतीय
टीम
का
नहीं
था।
ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट
टीम
को
विश्व
का
विजेता
बनने
के
लिए
बहुत-बहुत
बधाई।
भारतीय
क्रिकेट
टीम
को
उपविजेता
बनने
की
बधाई।
अगला
विश्व
कप
हम
ही
जीतेंगे।

  • Bhopal News: भोपाल में महिला वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा, लाडली बहना से महिलाएं खुश, लेकिन महंगाई बड़ा मुद्दा
  • सातों विधानसभाओं से पुरानी केंद्रीय जेल में EVM को लाया, 3 लेयर्स का सुरक्षा घेरा बनाया
  • Bhopal News: एडिशनल DCP की बेटी की मौत का राज खोलेगी डायरी, मोबाइल फोन बरामद
  • भोपाल: आसमान में छाए बादलों के कारण रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी
  • Betul News: प्रेमिका के पिता ने बॉयफ्रेंड को मार कर जमीन में गाड़ दिया, मुख्य आरोपी गिरफ्तार व दो फरार
  • “BJP का नारा सबका साथ, गरीबों का सत्यानाश”, प्रचार के आखिरी दिन ये कैसा नारा
  • Bhopal News: चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान नहीं कर पाने वाले वोटिंग से वंचित कर्मचारियों के कांग्रेस ने की मांग
  • सिंधिया ने अपने परिवार की विश्वासघात की परंपरा अच्छे से निभाई- प्रियंका गांधी
  • Gwalior News: DJ बजाने के विवाद में शिवपुरी के चक रामपुर में जघन्य हत्याकांड, महिला समेत 3 लोगों की मौत
  • अकील परिवार का विवादित वीडियो आया सामने, करते दिखे मारपीट
  • लंबे चुनाव प्रचार अभियान के बाद प्रत्याशियों ने सुकून के साथ बिताया पहला दिन, हार-जीत के गुणा, भाग भी लगाए
  • नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के, फिर शिवराज किस काम के- कमलनाथ
  • MP News: CM शिवराज की सीट बुधनी में मतदान प्रतिशत घटा, MP की 85 सीटों पर वोटिंग 80% पार, छिंदवाड़ा में बढ़ी
  • MP News: मध्य प्रदेश में बंपर वोटिंग के बाद किस पार्टी का पलड़ा भारी, कैलाश विजयवर्गी की सीट पर अधिक मतदान
  • Bhopal News: बैरसिया में सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत, दक्षिण पश्चिम में सबसे कम हुआ मतदान, कुल 66% हुई वोटिंग
  • Bhopal News: वोट वाले दिन मध्य और गोविंदपुरा में भाजपा का बूथ मैनेजमेंट दिखा मजबूत, नतीजों पर पड़ेगा असर
  • धीमी वोटिंग के बावजूद MP में 72 फीसदी से अधिक हुआ मतदान, सबसे कम भिंड में और सबसे अधिक 85.49% सैलाना में
  • Bhopal News: मतदान दल के लौटने के बाद शाम को डाइवर्ट रहेगा ट्रैफिक, भोपाल के लोग इन रास्तों से जाने से बच्चे

English summary

Disappointed with Indian batting, Bhopali cricket fans left the big screen Kamal Nath tweeted


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *