Una News: कार की टक्कर से दो हिस्सों में टूटी बाइक, व्यक्ति की मौत, पत्नी पीजीआई की रेफर


Bike broken into two parts due to car collision, person dies

दौलतपुर चौक में  सड़क हादसेे में दीवार से जा टकरा  कर क्षतिग्रस्त हुई कार । स्त्रोत  संवाद

दौलतपुर चौक (ऊना)। दौलतपुर चौक-मरवाड़ी सड़क पर बेई में कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इस भयंकर थी कि बाइक दो हिस्सों में टूट गई। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार नौ वर्षीय बच्चे सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान अनिल कुमार निवासी गांव बरिंगली वार्ड-सात, तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कार चालक गुलजारी लाल निवासी दौलतपुर चौक तलवाड़ा की ओर जा रहा रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी कार नियंत्रित होकर दूसरी साइड घुसकर दौलतपुर चौक की ओर आ रही बाइक से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार कई फीट ऊंचे हवा में उछलने के बाद जमीन पर गिरे, जिससे अनिल कुमार, उसकी पत्नी ज्योति वाला और बेटा सक्षम घायल हो गए।

हादसे के बाद घायलों को दौलतपुर चौक अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल ऊना रेफर कर दिया। मगर गंभीर रूप से घायल बाइक चालक अनिल कुमार की मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी को गंभीर हालत के कारण पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने कार चालक गुलजारी लाल खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *