मनोरंजन डेस्क- थलापति विजय की फिल्म लियो काफी अच्छा काम कर रही है. फिल्म ने देश के कोने-कोने में खूब पैसे कमाए है.फिल्म को देखने वाले इसके कलाकारों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है. इसी फिल्म के कुछ कलाकार, विवादों से घिरते हुए दिखाई दे रहे है.लियो की लीड एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने को स्टार मंसूर अली खान की उनके बारे में नीच और घृणित तरीके से बात करने के लिए आलोचना करते हुए उनके साथ कभी जिंदगी में काम ना करने की कसम खा ली है. वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस एक्ट्रेस के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं और साउथ एक्टर मंसूर अली खान को ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, साउथ एक्टर मंसूर अली खान ने हाल ही में एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को लेकर एक बयान दिया था. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंसूर अली खान ने कहा था कि मैंने सुना था कि मैं तृषा के साथ एक्टिंग करने वाला हूं, तो मैंने सोचा था कि फिल्म में एक बेडरुम वाला सीन होगा.मैंने सोचा था कि मैं उसे बेडरुम में ले जा सकता हूं. जैसा कि मैंने पिछली फिल्मों में अभिनेत्रियों के साथ किया था. मैंने बहुत सारे रेप सीन किए.ये मेरे लिए नया नहीं है. लेकिन इन लोगों ने मुझे कश्मीर में सूट के शेड्यूल के दौरान तृषा मुझे दिखाया तक नहीं.
इसी के जवाब में तृषा कृष्णन ने मंसूर अली खान की बात को घटिया और बकवास बताया, और इसकी खूब निंदा की.