मोहम्मद शमी की दूसरी वाइफ बनना चाहती है 31 साल की साउथ एक्ट्रेस, पर शादी के लिए रखी ये शर्त, जानिए


Mohammed shami Marriage Proposal: भारतीय क्रिकेट का मनोरंजन जगत से बहुत पुराना नाता है. अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की शादी पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से हुई थी. यह चलन आज भी जारी है और विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, युवराज सिंह-हेज़ल कीच, हरभजन सिंह-गीता बसरा, हार्दिक पंड्या-नताशा स्टेनकोविक, केएल राहुल-अथिया शेट्टी, जहीर खान-सागरिका घाटगे आदि जोड़ियां इसका उदाहरण हैं. वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान एक साउथ अभिनेत्री ने भी फेमस क्रिकेटर मोहम्मद शामी के लिए अपने जज्बात बयां कर दिए हैं और वो एक्ट्रेस काफी खूबसूरत है.

01

payal ghosh second marrige proposal-2023-11-873fdd97c0bb934b507983c2e68a2d38

दरअसल, यहां हम साउथ और बंगाली अभिनेत्री पायल घोष के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने अपनी फीलिंग्स को मोहम्मद शामी के लिए बयां किया है. जी हां, आईसीसी विश्व कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शादी को दूसरी शादी का प्रपोजल मिला है.

02

मोहम्मद शमी की बॉलिंग की पूरी दुनिया मुरीद है और साउथ एक्ट्रेस पायल घोष भी उनकी फैन हो गई हैं. उन्होंने एक के एक कई ट्वीट कर स्टार क्रिकेटर की तारीफ की है और अपने दिल की फीलिंग्स को भी पब्लिकली बयां कर दिया. भारत वनाम न्यूजीलेंड के मुकाबले में शमी के 7 विकेट लेने पर एक्ट्रेस पायल घोष ने उन्हें जीनियस बताया है. साथ ही शादी के लिए भी पूछ लिया.

मोहम्मद शमी की बॉलिंग की पूरी दुनिया मुरीद है और साउथ एक्ट्रेस पायल घोष भी उनकी फैन हो गई हैं. उन्होंने एक के एक कई ट्वीट कर स्टार क्रिकेटर की तारीफ की है और अपने दिल की फीलिंग्स को भी पब्लिकली बयां कर दिया. भारत वनाम न्यूजीलेंड के मुकाबले में शमी के 7 विकेट लेने पर एक्ट्रेस पायल घोष ने उन्हें जीनियस बताया है. साथ ही शादी के लिए भी पूछ लिया.

03

mohammed shami marrige proposal-2023-11-fe882ac7cb6f680f9c145ca5f1660c52

पायल घोष ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को शादी के लिए प्रपोज किया और कहा वो उनकी दूसरी पत्नी बनने के लिए तैयार हैं. अभिनेत्री ने शमी को न सिर्फ जीनियस बल्कि लिखा, ‘शमी तुम ब्यूटी हो.’ मैच के दौरान पायल घोष ने अपने X अकाउंट पर लिखा था, ‘शमी तुम अपनी इंग्लिश सुधार लो, मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं.’ यानी अभिनेत्री की ये शर्त है कि अगर वे इंग्लिश बोलने में माहिर हो जाते हैं तो वे उनकी दूसरी वाइफ बनने को रेडी हैं. पायल का प्रपोजल वाला ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और इस पर शमी की एक्स वाइफ का भी रिएक्शन आया है. हसीन जहां का कहना है, ऐसी चीजें फेमस हस्तियों के साथ होती रहती हैं और आम बात है. मैं इस पर अपना कोई रिएक्शन नहीं देना चाहती.

04

payal ghosh marrige proposal-2023-11-b3c8f87c1a6f47aa46aa81a8c104a4b1

बहरहाल, जो भी मोहम्मद शमी को प्रपोज करने वाली पायल घोष दिखने में काफी खूबसूरत हैं, हालांकि, फिल्मों में वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. पायल आए दिन ही सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लोगों का अटेंशन लेती हैं और अब उन्होंने शमी के लिए अपनी फीलिंग्स बयां कर सबका ध्यान खींचा है.

05

mohammed shami marrige proposal (1)-2023-11-a020a0a3961842a7fed2922d4c31c5e8

आपको बता दें कि ये वही पायल घोष हैं जो मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर रेप का गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. अभिनेत्री ने आरोप लगाते हुए कहा था कि साल 2013 में अनुराग कश्यप ने उनका यौन शोषण किया था. जब निर्देशक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ था तो उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की थी.

अगली गैलरी

अगली गैलरी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *