
सैम ऑल्टमैन को OpenAI की बोर्ड से छुट्टी कर दी गई है और उनकी जगह मीरा मारूति ले रही हैं। चैटजीपीटी टीम की रीढ़ की हड्डी थे। उन्होंने कहा था कि भारत े पास चैटजीपीटी जैसा टूल विकसित करने की क्षमता नहीं है। उनके इस जवाब पर सैम ऑल्टमैन की काफी किरकिकी हुई थी।