बारात के लिए यहां कम बजट में सजेगी दूल्हे की कार, इतने रुपये में हो जाएगा काम


कैलाश कुमार/बोकारो. शादी-विवाह का आयोजन लोग बड़े ही धूमधाम से करते हैं. इस दौरान छोटी से छोटी चीजों का काफी ख्याल रखा जाता है. बारात वाले दिन दूल्हे का ध्यान उसकी गाड़ी पर होता है, जिसमें वह बैठकर दुल्हन लेने जाता है. इसलिए दूल्हे की कार को विशेष रूप से सजाया जाता है. इसमें लोग अच्छा-खासा खर्च भी करते हैं.

लेकिन, अगर आपका बजट कम है और आप दूल्हे की कार को बेहतरीन तरह से सजाना चाहते हैं तो बोकारो में एक खास जगह आपके लिए है. चास के महावीर चौक स्थित नवादा फ्लावर शॉप एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यहां एक हजार रुपए में जबरदस्त तरीके से दूल्हे की गाड़ी को सजाया जा सकता है.

जान लें कार सजाने का रेट
दुकान संचालक संदीप ने बताया कि उनके पास विभिन्न वैरायटी के फूल जैसे गुलाब, रजनीगंधा, ऑर्चर्ड से दूल्हे की गाड़ी को सजाया जाता है. कम बजट में 1000-1200 रुपये में गाड़ी सज जाएगी. वहीं, 1300 रुपये में गाड़ी पर 90 लाल गुलाब, रंगीन रिबन और एक आर्टिफिशियल फूल बुके लगाया जाता है. इसी तरह यह रेंज 2000, 3000 और 6000 रुपये तक जाती है. 6000 वाले बजट में 200 से अधिक ब्लू ऑर्चर्ड फूलों से कार को सजाते हैं.

जरूर पूरा करना चाहिए शौक
दुकानदार ने बताया कि 23 नवंबर से लगन शुरू हो रही है. उसके बाद बाजार जोर पकड़ेगा. सारा फूल कोलकाता से मंगाया जाता है. वहीं, शॉप पर गाड़ी सजवाने आए ग्राहक ने बताया कि शादी एक बार होती है, इसलिए इसमें लोगों को अपना शौक जरूर पूरा करना चाहिए. लोग दूल्हे की गाड़ी को सजाकर बारात लेकर जाते हैं और उसी गाड़ी में दुल्हन को लाते हैं.

Tags: Bokaro news, Local18, Marriage news, Wedding Function


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *