Kids Screen Time बचपन और किशोरावस्था के दौरान टेलीविजन वीडियो गेम मोबाइल फोन और टैबलेट के सामने अत्यधिक समय बिताने से स्थूल जीवनशैली भी बन जाती है। जो बच्चे ज्यादा समय स्क्रीन पर बिताते हैं उनमें स्थिरिता का जोखिम अधिक होता है। रिसर्च के अनुसार बचपन में फिजिकल एक्टिविटी में कमी यंग एज में हार्ट डैमेज के खतरे को बढ़ा देता है।