रिवाल्वर की नोक पर लूटी कार, दो आरोपी काबू


Kurukshetra News
रिवाल्वर की नोक पर लूटी कार, दो आरोपी काबू

6 नवम्बर को लुटी थी कार | Kurukshetra News

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। जिला पुलिस (Kurukshetra Police) ने रिवाल्वर की नोक पर कार लूटने के दो आरोपियों को काबू कर लिया है। अपराध शाखा-2 की टीम ने आरोपी अजय सिंह पुनिया व हितेश निवासी ज्ञानपुरा जिला हिसार को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से छीनी गई कार बरामद की है। थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में अंकुर निवासी सेक्टर-3 कुरुक्षेत्र ने बताया था कि 6 नवम्बर को दोपहर के समय वह अपनी व बेटी को साथ लेकर अपनी कार में कपड़े लेने के लिए चण्डीगढ़ गया था। Kurukshetra News

कपडे लेने के बाद वापसी में अपनी कार को पिपली से थोड़ा आगे पेट्रोल पम्प पर रोका और वह कार से नीचे उतर गया।इतने में दो नौजवान लडके आए ओर एक लडका उसकी कार मे ड्राइवर सीट पर बैठ गया और दूसरे लडके ने रिवालवर/पिस्टल दिखाकर उसकी पत्नी व बेटी को कार से नीचे उतार दिया। अपराध शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार की टीम ने हथियार के बल पर कार छीनकर भागने के आरोपी अजय सिंह पुनिया व हितेश निवासी ज्ञानपुरा थाना बरवाला जिला हिसार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से छीनी गई कार बरामद कर ली गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– भारतीय अर्थव्यवस्था ने रच दिया इतिहास, पूरी दुनिया हैरान!

Previous articleपूज्य गुरु जी के ये वचन आपकी जिंदगी में ला देंगे खुशियां
Next articleDengue: आप जिलाध्यक्ष जगबीर ने डेंगू को लेकर व्यवस्था पर उठाए सवाल

सच कहूँ हिंदी व पंजाबी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक अख़बार। प्रकाशन, प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *