Varanasi news: मौसम के साथ लोगों की बदल गई डाइट


Varanasi news: मौसम के साथ लोगों की बदल गई डाइट

By: Inextlive | Updated Date: Mon, 20 Nov 2023 23:39:40 (IST)

सर्दी के खाने में शामिल हुए ऑयली, प्रोटीन और ड्राई आइटम, च्यवनप्राश, ड्राई फ्रूट्स और फलों से सजा किचन

<div id="articleBody-1" data-count="5-11–by-” readability=”117.43803486529″>

वाराणसी (ब्यूरो)गर्मी ने गुडबाय कह दिया हैअब सर्दी का मौसम शुरू हो चुका हैइस मौसम में गर्म कपड़े पहनकर ठंड से तो बचाव हो सकता है, लेकिन अंदरूनी गर्मी के लिए खानपान में बदलाव भी जरूरी हैऐसे में सुबह के ब्रेकफास्ट से दोपहर और रात के भोजन में ऐसे आहार का सेवन करना होगा जो ठंड से बचाव करने के साथ ही शरीर को गर्म एवं ऊर्जावान रखने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाएइसी को देखते हुए घरेलू महिलाओं ने अपनी रेसीपी में काफी कुछ बदलाव किया हैअधिकतर महिलाएं अब किचन में सर्दी के सीजन वाले डाइट को प्रीफर कर रही हैइसमें प्रोटीन से भरे फूड के साथ ऑयली फूड ज्यादा शामिल हो रहे हैंसुबह के ब्रेकफास्ट में बनारस की सबसे खास माने जाने वाले चूड़ामटर, दम आलू के साथ ही खाने में आलू पराठा, गोभी पराठा, मूली पराठा के अलावा मसालेदार सब्जी के साथ चावल के पिट्ठे का इस्तेमाल किया जा रहा हैइसके अलावा मौसमी फलों को भी ज्यादा प्रीफर किया जा रहा है.

पुराने नुस्खों पर भी कर रही अमल

कुछ महिलाओं ने पुराने नुस्खों पर अमल करना शुरू कर दिया हैभोजन में अजवाइन की मात्रा बढ़ाने के साथ ही काली मिर्च, बड़ी इलाइची, जावित्री, दालचीन, तुलसी का काढ़ा एवं अदरक आदि का इस्तेमाल भी बढ़ गया हैडायटिशियन रोली बताती हैं कि आंवला चूर्ण के सेवन से शरीर में विटामीन सी की मात्रा बढ़ती है जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती हैइसके अलावा च्यवनप्राश और सूखे मेवे का सेवन भी काफी हद तक सर्दी से बचाव का काम करता हैइससे शरीर को मिलने वाले तत्व व्यक्ति को चुस्तदुरुस्त रखने में काफी कारगर साबित होते हैं

खजूर रखता है गर्म

खजूर में विटामिन एबी के अलावा पोटैशियम, मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैंसर्दियों में खजूर का सेवन शरीर को अंदर से गर्म रखने के साथ मजबूत भी बनाता हैइसके साथ ही सर्दी की डाइट में गुड़ को भी शामिल किया गया हैइस मौसम में गुड़ सबसे फायदेमंद होता हैयह शरीर में खून की कमी को दूर कर के इसको साफ करने में भी मदद करता हैइसके अलावा तिल की तासीर गर्म होती है जिस वजह से सर्दियों में हेल्दी रहने को तिल खाना बहुत जरूरी होता है.

बाजार में बढ़ी सर्दी वाले व्यंजन की मांग

खाने में गर्म तासीर वाली चीजें खाते हुए लोग ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैंतिल गुड़ के लड्डू, मूंगफली के लड्डू के साथ ही गजक व पीन खजूर का स्वाद खाने में लिया जा रहा हैबाजार में भी सुबह के नाश्ते से लेकर रात्रि भोजन तक गर्मी देने वाले व्यंजनों की मांग बढ़ रही हैलोगों ने गर्म तासीर की सब्जियों का भी उपयोग करना शुरू कर दिया हैशहर में गजक, खजूर के साथ ड्राईफ्रूट की बड़ी खेप देखने को मिल रही हैव्यापारी मनीष केशरवारी ने बताया कि सर्दी में ही गर्म चीजें लोग पसंद करते हैठंड बढ़ते से इसकी डिमंाड बढ़ी हैलोग रेवड़ी, गजक, लड्डू के अलावा जड़ी बूटी वाले लड्डू ले रहे हैजिसमें गुड़, सोंठ, मखाना, काजू, बादाम, मुलेठी सहित कई तरह के जड़ीबूटी वाले लड्डू खाकर ठंड से बचने का प्रयास किया जा रहा हैइन सब चीजों को सेहत के लिए बहुत अच्छा माना गया है.

ठंड के मौसम में लोगों को भोजन की थाली में बदलाव करना होगाठंड तासीर वाली वस्तुओं के सेवन पर रोक लगानी होगीडाइट चार्ट लोगों के शरीर की क्षमता पर निर्भर करता है लेकिन इस मौसम में चावल आदि जैसे भोज्य पदार्थ का इस्तेमाल कम से कम करना होगाहरी सब्जियों, आंवला व दूध में हल्दी का इस्तेमाल शरीर को ताकत देने के साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाएगा.

मनीषा सिंह, डाइट्रिशियन

सर्दी आते ही लोगों के खानपान में काफी बदलाव आ जाता हैइस मौसम में ज्यादातर घरों में ऑयली व्यंजन जैसे आलू, गोभी, मूली, चूड़ामटर आदि ज्यादा बनते हैइसका एक मात्रा तक इस्तेमाल तो ठीक है, मगर ओवर होने पर यह सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता हैइस मौसम में गर्म पानी से दिन की शुरुआत करने पर शरीर को सर्दी, खासी एवं जुकाम से काफी हद तक बचाव होता हैइसके सेवन से सीने पर जमा कफ, खांसी के साथ बाहर आ जाता है जिससे सांस में आने वाली दुश्वारियों से काफी हद तक निजात मिलती है

डॉपीके गुप्ता, फिजिशियन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *