
2019 वल्र्ड कप में रोहित शर्मा ने 648 रन बनाए थे। घर में खेलते हुए 2023 वल्र्ड कप में उनके बल्ले से 597 रन निकले। 2019 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई, तो इस बार फाइनल को गंवा दिया। भारत ने 2011 में वल्र्ड कप जीता था, तो रोहित उस टीम का हिस्सा नहीं थे। वनडे इतिहास के सबसे बड़े खिलाडिय़ों में शामिल होने के बाद भी रोहित के बाद वल्र्ड कप की ट्रॉफी नहीं है। हालांकि रोहित पहले बदकिस्मत दिग्गज खिलाड़ी नहीं हैं, जिनके पास वल्र्ड कप की ट्रॉफी नहीं है। दुनिया भर के पांच दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो विश्व कप की ट्रॉफी नहीं उठा पाए हैं।
एबी डिविलियर्स
मॉडर्न डे ग्रेट कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए। वनडे से लेकर टेस्ट और टी-20 में उनके नाम दर्जनों वल्र्ड रिकॉर्ड हैं। पर वह अपनी टीम को एक बार भी ट्रॉफी नहीं दिला पाए। 2015 वल्र्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद डिविलियर्स का रोता हुआ चेहरा कोई क्रिकेट फैन नहीं भूल पाएगा।
ब्रैंडन मैकुलम
रोहित शर्मा की तरह ब्रैंडन मैकुलम ने भी 2015 में अपनी बेखौफ बैटिंग से न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचाया था। पर वहां ऑस्ट्रेलिया ने उनका सपना तोड़ दिया। पहले ही ओवर में मैकुलम स्टार्क का शिकार बन गए। वहां से न्यूजीलैंड की टीम वापसी ही नहीं कर पाई।
राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ भी एक बार भी वल्र्ड कप नहीं जीत पाए हैं। कोच के रूप में उनके पास खिताब जीतने का मौका था, लेकिन टीम इंडिया चूक गई। 1999 वल्र्ड कप में द्रविड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।
ब्रायन लारा
ब्रायन लारा की गिनती क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज में होती है। टेस्ट और वनडे में कमाल का रिकॉर्ड रखने वाले लारा अपनी टीम को कभी वल्र्ड चैंपियन नहीं बना पाए। अपना आखिरी वल्र्ड कप उन्होंने 2007 में अपने घर में ही खेला था, लेकिन वहां भी चैंपियन नहीं बन पाए।
कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। 2007 और 2011 में वह फाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे। पर वल्र्ड कप का खिताब नहीं जीत पाए। 2015 में उन्होंने लगातार चार वल्र्ड कप मैच में शतक ठोका था।