नई दिल्ली: पिछले 12 साल में भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का यह सबसे अच्छा मौका था, जो ऑस्ट्रेलिया ने हमसे छीन लिया। हालांकि अब हम बात करने वाले हैं उन 3 खिलाड़ियों की जिनका अब वर्ल्ड कप के बाद वनडे टीम से पत्ता कटना लगभग तय लग रहा है। आइये उनपर नजर डालते हैं।
सूर्यकुमार यादव

टी20 के बादलशाह सूर्यकुमार यादव एक बार फिर वनडे फॉर्मेट में खुद को साबित करने में नाकाम रहे। वह लगातार 50 ओवर के प्रारूप में फ्लॉप हो रहे है। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। सूर्या एक फिफ्टी तक नहीं जड़ पाए। यादव ने वर्ल्ड कप के खेले गए 7 मैचों में 17 की औसत से महज 106 रन बनाए। उनकी जगह अब वनडे में लोवर ऑर्डर में किसी और खिलाड़ी को जल्दी मौका दिया जा सकता है।
रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भले ही एक बड़ा नाम है। लेकिन जल्द ही अब वनडे टीम से उनका भी पत्ता कट सकता है। जड्डू का काम गेंदबाजी के साथ-साथ रन बनाना भी है, जो करने में इस विश्व कप में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे। जडेजा ने 11 मैचों में महज 120 रन बनाए और 16 विकेट लिए। उनकी जगह अब भारतीय टीम वनडे में वॉशिंटन सुंदर या अक्षर पटेल को ज्यादा मौके दे सकती है।
रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का तो इस बार भी वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल था। वह दूर-दूर तक प्लान में नहीं थे। लेकिन अक्षर पटेल के चोटिल होने की वजह से मुमकिन हो पाया। अश्विन इस पूरे वर्ल्ड कप में सिर्फ 1 मैच खेले हैं। बढ़ती उम्र को ध्यान में रखते हुए अब बीसीसीआई शिखर धवन की तरह उन्हें भी वनडे टीम से बाहर कर सकती है।