Online Scam Alert: Google Search से Uber Helpline नंबर डायल करना पड़ा भारी, शख्स को लग गया 5 लाख का चूना – Online Scam Alert man lost Rs 5 lakh to scam after dialling Uber customer care number in Google search


क्या आप भी कस्टमर केयर सर्विस के लिए गूगल सर्च के जरिए हेल्पलाइन नंबर खोजते हैं। अगर हां तो ये खबर आपको हैरान कर सकती है। हाल ही में ऑनलाइन स्कैम (Online Scam) से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। एक युवक को उबर कैब कस्टमर केयर का नंबर गूगल से सर्च करना भारी पड़ गया। ऑनलाइन स्कैम के झांसे में फंसा युवक अपने 5 लाख रुपये गंवा बैठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *