80W चार्जिंग फीचर से लैस होगी Reno 11 series, -20 डिग्री टेम्प्रेचर में भी चार्ज होंगे नए Smartphone – Oppo Reno 11 series will come with 80W charging feature and ultra durable battery


ओप्पो की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज (Reno 11 series) को लेकर यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मालूम हो कि Reno 11 series को 23 नवंबर को लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी Reno 11 और Reno 11 Pro को लेकर कई पोस्टर जारी कर चुकी है। एक नए पोस्ट के साथ नए फोन की बैटरी को लेकर नई जानकारियां दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *