Home / Jabalpur
जबलपुरPublished: Nov 21, 2023 01:11:21 pm
#iIndustrialArea फूड इंडस्ट्री और एथेनॉल प्लांट को मिलेगी राहत, कारखानों को मिलेगा भरपूर पानी
Textile Industry : राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की नई व्यवस्था, अब यहां के कपड़ा उद्योग में आएगी तेजी,Textile Industry : राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की नई व्यवस्था, अब यहां के कपड़ा उद्योग में आएगी तेजी,,,पाली की एक औद्योगिक इकाई में तैयार किया जा रहा कपड़ा।
जबलपुर. मनेरी औद्योगिक क्षेत्र में फूड इंडस्ट्री और एथेनॉल प्लांट के लिए पानी की कमी नहीं रहेगी। इन उद्योगों को नर्मदा नदी के भटौली के पास पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसका टेंडर हो चुका है। जल्द ही 30 किमी लम्बी पाइप लाइन बिछने लगेगी। प्रतिदिन चार एमएलडी पानी वहां पहुंचेगा।