Food Poisoning : ‘बिरयानी’ खाने के बाद 17 बीमार, अस्पताल में भर्ती |17 hospitalised after consuming biryani in Karnataka


Home / National News

locationनई दिल्लीPublished: Nov 21, 2023 03:01:49 pm

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में ‘बिरयानी’ खाने के बाद नौ महिलाओं सहित 17 लोग बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

biryani_90.jpg

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले से फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। चिक्कमगलुरु में ‘बिरयानी’ खाने के बाद 17 लोग बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें नौ महिलाएं भी शामिल है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना कदुर तालुक के मरावनजी गांव में घटी। यह बिरयानी रविवार को एक निजी समारोह के लिए बनाई गई थी। हालांकि, पीड़ितों ने सोमवार को बची हुई बिरयानी खा ली और बाद में बीमार पड़ गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *