एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी बायजूस ने 9,000 करोड़ रुपए के नोटिस की खबरों को मंगलवार को खारिज कर दिया। कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) उल्लंघन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यह नोटिस जारी किया है। फॉरेन करेंसी के फ्लो को नियंत्रित करने के लिए 1999 में FEMA बनाया गया था। | एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी बायूजूस ने 9,000 करोड़ रुपए का नोटिस मिलने की खबरों को खारिज किया है। FEMA violation by Byju’s, ED issues show-cause notice