अर्शदीप सिंह ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया है शानदार प्रदर्शन, जानिए आंकड़े


अर्शदीप सिंह ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया है शानदार प्रदर्शन, जानिए आंकड़े 



खेलकूद
1 मिनट में पढ़ें

Nov 21, 2023

03:20 pm

अर्शदीप सिंह टी-20 क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं (तस्वीर: एक्स/ @arshdeepsinghh)

भारतीय क्रिकेट टीम अब अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने वाली है।

इस टी-20 सीरीज में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। 23 नवंबर से शुरू हो रही इस सीरीज में सबकी निगाहें तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर भी होगी।

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में यह खिलाड़ी पिछले काफी दिनों से अच्छा प्रदर्शन करते आया है। कम से कम 50 टी-20 विकेट लेने वाले पूर्ण सदस्यीय टीम के तेज गेंदबाजों में उनका औसत तीसरा सबसे अच्छा है।

तेज गेंदबाजों में तीसरा सबसे अच्छा गेंदबाजी औसत

अर्शदीप का टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में औसत 18.87 का है। 50 या इससे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट (केवल पूर्ण सदस्य टीम के खिलाड़ी) लेने वाले तेज गेंदबाजों में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ है।

इस मामले में पाकिस्तान के उमर गुल (16.97) और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन (18.35) उनसे आगे हैं। कोई भी बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अर्शदीप से आगे नहीं है।

50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीयों में केवल कुलदीप यादव का औसत अर्शदीप से बेहतर (14.57) है।

सबसे तेज 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट

साल 2023 की शुरुआत में अर्शदीप ने भारत के लिए खेलते हुए 50 विकेट पूरे किए थे।

वह 50 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं। अर्शदीप ने 33 मैचों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया था। (केवल पूर्ण सदस्य टीम के खिलाड़ी)।

आयरलैंड के मार्क अडायर (28) और दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी (32) उनसे आगे हैं। भारत के खिलाड़ियों में केवल कुलदीप ही उनसे आगे (30 मैच) हैं।

डेब्यू के बाद से सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट

अर्शदीप ने साल 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला टी-20 खेला था। इसके बाद वह भारतीय टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं।

24 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 36 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल के साथ 54 विकेट हासिल किए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 8.36 की रही है।

डेब्यू के बाद से किसी पूर्ण सदस्यीय टीम के गेंदबाज में सबसे ज्यादा टी-20 विकेट अर्शदीप ने ही लिए हैं।

 इस साल टी-20 में 50 विकेट से 2 विकेट दूर 

बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज ने साल 2023 में 38 टी-20 मैच खेले हैं और 24.10 की औसत से 48 विकेट लिए हैं।

साल 2023 में उनकी इकोनॉमी रेट 8.79 की रही है।

इनमें से 21 विकेट उन्होंने 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों (भारत के लिए खेलते हुए) लिए हैं। हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेलते हुए अर्शदीप ने 9 मैचों में 7.59 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *