अमेजन ने इंटरनेट यूजर्स को फ्री एआई स्किल ट्रेनिंग देने के लिए प्रोग्राम का एलान किया है। कंपनी के इस प्रोग्राम का नाम एआई रेडी (AI Ready) है। इस प्रोग्राम के साथ कंपनी दुनिया भर में लोगों को एआई के गुर सिखाएगी। अमेजन की मानें तो AI Ready के साथ कंपनी का उद्देश्य साल 2025 तक 20 लाख लोगों को ट्रेनिंग देना है।