Realme C65 5Gindia Launch Date Realme जल्द ही अपना पहला 5G-बेस्ड C-सीरीज स्मार्टफोन – Realme C65 5G लॉन्च करेगा। आगामी Realme C65 देश में Realme का अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है। रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि Realme C65 5G भारतीय बाजार में दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। Realme C65 5G दो कलर ऑप्शन- डार्क पर्पल और ग्रीन में आएगा।