उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में मंगलवार को खाद्य प्रदार्थो पर हलाल सर्टिफिकेशन को लेकर छापेमारी हुई है. राजधानी लखनऊ से लेकर मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ और अन्य जिलो में फूड डिपार्टमेंट की रेड जारी है. मुजफ्फरनगर में मॉर मॉल पर रेड के दौरान टीम को अनाज के प्रोडक्ट पर हलाल का सर्टिफिकेशन मिला है. इसके बाद टीम ने उन सभी प्रोडक्ट को जब्त किया. वहीं, अलीगढ़ में भी खाद्य एवं औषधि विभाग को रेड के दौरान जनरल स्टोर पर हलाल लिखे हुए प्रोडक्ट के मिले. अधिकारियों ने सभी को सील किया है.
दरअसल, शासन के आदेश पर आज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित रेलवे रोड पर मोर मॉल पर फूड विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों पर हलाल सर्टिफिकेशन को लेकर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने मॉल में अनाज के प्रोडक्ट चना ,मूंगफली और राजमा पर हलाल सर्टिफिकेशन मिला. इसके बाद फूड विभाग की टीम अब इन प्रोडक्टों को जहां जब्त करने की कार्रवाई कर रही है तो वहीं अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि यह अभियान जनपद में लगातार जारी रहेगा.
देखें वीडियो…
अधिक जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि हलाल सर्टिफिकेशन खाद्य पदार्थों को लेकर बैन हो रहा है. सर्च किया जा रहा है कि कोई दुकानदार या व्यापारी हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य पदार्थ स्टॉक और बिक्री तो नहीं कर रहे हैं. यदि ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो ऐसा सामान सीज किया जाएगा और बेचने वाले के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Advertisement
देखें वीडियो…
अधिकारी ने आगे कहा कि रेड के दौरान कुछ अनाज के पैकेट मिले हैं, जिन पर हलाल सर्टिफिकेशन मौजूद है. सामान सीज कर लिया गया है. दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि इस तरह के प्रोडक्ट न बेचें और न ही रखें. अधिकारी ने आगे कहा कि कई फूड प्रोडक्ट पर हलाल सर्टिफेकेशन का लोगो बना होता है, कई पर हिंदी तो कई प्रोडक्ट पर उर्दू में लिखा रहता है
देखें वीडियो…
अलीगढ़ में भी दुकान से मिले हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट
वहीं, अलीगढ़ में भी हलाल टैगिंग को लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग छापेमारी कर रहा है. मंगलवार को दोधपुर इलाके में अलसुभान जनरल स्टोर पर रेड के दौरान टीम को हलाल लिखे हुए प्रोडक्ट के 13 पैकेट बरामद हुए. सभी प्रोडक्ट को जब्त किया गया और जांच के लिए औषधालय केंद्र आगरा भेजा गया.
क्षेत्रीय खाद्य एवं औषधि निरीक्षक इबादुल्लाह खान ने जानकारी देते हुए बताया प्रदेश सरकार और अलीगढ़ के जिलाधिकारी के निर्देश पर खान-पान की चीजों पर हलाल सर्टिफिकेट दर्ज होने वाले प्रोडक्ट की जांच की जा रही है. सेंटर प्वाइंट इलाके में भी केएफसी पर छापेमार कार्रवाई की गई है, दोनों जगह से नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए आगरा लैबोरेट्री भेजा गया है.