WhatsApp पर कर रहा कोई परेशान, ब्लॉक के साथ कर सकते हैं रिपोर्ट; जानिए आगे क्या करती है कंपनी – How to block and report whatsapp contacts what does mean by this setting


वॉट्सऐप पर जब आपको कोई दूसरा यूजर परेशान करता है तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं। हालांकि यूजर के पास रिपोर्ट का भी ऑप्शन होता है। ब्लॉक करने पर ब्लॉक्ड यूजर आपको कॉल मैसेज नहीं कर सकता है लेकिन रिपोर्ट करने पर क्या होता होगा? ये सवाल आपके जेहन में भी आता होगा। वॉट्सऐप पर किसी यूजर को रिपोर्ट किया जाता है तो कंपनी इस पर कार्रवाही करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *