स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर यूजर अपनी जरूरत और सुविधा के मुताबिक करता है। कुछ यूजर्स को फोन में छोटा फॉन्ट साइज और कम वॉल्यूम जैसी सेटिंग पसंद होती है। कई बार यूजर ऐसी स्थिति में होता है जब फोन की इन सेटिंग के साथ काम करना कुछ मुश्किल होता है। ऐसे में यूजर को बड़े टैक्स्ट आइकन और तेज साउंड की जरूरत महसूस होती है।