मुख्यमंत्री मान ने कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के विभागों पर कैंची चलाई है। मीत हेयर के पास अब खेल विभाग ही रह गया है। मुख्यमंत्री ने मीत हेयर से माइनिंग और जल स्रोत विभाग लेकर चेतन सिंह जौड़ामाजरा को दे दिया है। साइंस एंड टेक्नोलॉजी मुख्यमंत्री ने खुद अपने पास रखा है। 20 माह में दूसरा मौका हैं जब मीत हेयर के विभाग में बदलाव किया गया हो।