Punjab Cabinet में हुए फेरबदल; जौड़ामाजरा हुए पावरफुल, मीत हेयर से छिना खनन और जल स्रोत विभाग – Reshuffle in Punjab Cabinet Jodamajra becomes powerful mining and water resources department snatched from Meet Hair


मुख्यमंत्री मान ने कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के विभागों पर कैंची चलाई है। मीत हेयर के पास अब खेल विभाग ही रह गया है। मुख्यमंत्री ने मीत हेयर से माइनिंग और जल स्रोत विभाग लेकर चेतन सिंह जौड़ामाजरा को दे दिया है। साइंस एंड टेक्नोलॉजी मुख्यमंत्री ने खुद अपने पास रखा है। 20 माह में दूसरा मौका हैं जब मीत हेयर के विभाग में बदलाव किया गया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *