DRDO और नौसेना ने स्वदेशी नेवल Anti Ship Missile का किया सफल टेस्ट, डिजिटल गली में देखिए और भी खबरें
DRDO और नौसेना ने स्वदेशी नेवल एंटी शिप मिसाइल का सफल टेस्ट किया. नौसेना ने इसका वीडियो भी जारी किया. ये टेस्ट सीकिंग 42बी हेलीकॉप्टर के ज़रिए हुआ. नौसेना ने बताया कि ये मिसाइल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत के आत्मनिर्भर बनने की ओर एक बड़ा क़दम है.