सरस डेयरी चेयरमैन,अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज: कौथून बीएमसी से जब्त दूध की दी थी गलत रिपोर्ट,फूड विभाग ने जांच के बाद दूध बताया था अनसेफ


जयपुर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चाकसू थाना पुलिस ने फूड विभाग से कौथून बीएमसी दूध की जांच रिपोर्ट आने के बाद सरस डेयरी के अध्यक्ष,एमडी,क्वालिटी कंट्रोलर,विजिलेंस ऑफिसर व बीएमसी संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं। इस केस के दर्ज होने के बाद चाकसू थाना पुलिस इस की जांच करेगी लेकिन इस केस की मॉनिटरिंग सीआईडी क्राइम ब्रांच के सुपरवीजन में होने वाली हैं। पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच द्वारा चार दिन पहले कौथून स्थित सरस डेयरी की बीएमसी से दूध जब्त किया था।दूध को जब्त करने के दौरान सरस डेयर के अधिकारी और फूड विभाग को मौके पर बुलाया गया था। सरस डेयरी के चेयरमैन ओमप्रकाश पूनिया ने दूध की दो मशीनों में जांच करने के बाद कहा था कि दूध सही है। लेकिन कल जब फूड विभाग की जांच रिपोर्ट आई तो पुलिस ने सरस के जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकरी के अनुसार मंगलवार को फूड


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *