ChatGPT Voice: रोबोट नहीं, इंसानों की तरह बात करेगा चैटजीपीटी, OpenAI फ्री में पेश कर रहा है अब ये सर्विस – ChatGPT Voice ChatGPT with voice is now available to all users for free Announced by OpenAI


चैटजीपीटी मेकर कंपनी ओपनएआई (OpenAI) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। कंपनी से सैम ऑल्टमैन को सीईओ पद से बर्खास्त कर दिया गया है। इसी बीच ओपनएआई ने यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। कंपनी ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए चैटजीपीटी वॉइस (ChatGPT Voice) की सुविधा फ्री में पेश करने का एलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *