UP News: सहेली ने कर दिया सौदा, कार में बंद युवती ने शोर मचाकर युवकों को पकड़वाया


friend made deal girl locked in car made noise and got youth caught

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भटहट की रहने वाली एक युवती का उसकी सहेली ने ही 63 हजार रुपये में सौदा कर दिया। बरेली से आए युवक मंगलवार को युवती को कार से ले जा रहे थे।

बेतियाहाता में गाड़ी की रफ्तार धीमी होने पर युवती ने शोर मचाया तो राहगीरों ने घेरकर युवकों को पकड़ लिया। राहगीरों ने आरोपियों की पिटाई कर उनको कैंट पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। दरअसल, सहेली ने युवती को बताया था कि दोनों बरेली घूमने जाएंगे, लेकिन वह चकमा देकर खुद कार में नहीं बैठी।

युवती ने कैंट थाना पुलिस को बताया कि पिता से विवाद होने के बाद मां पादरी बाजार में किराए पर कमरा लेकर रहती हैं। जीविका चलाने के लिए दुकान पर काम करती हैं। छोटी बहन के साथ वह भी मां के साथ रहती है। भटहट की रहने वाली प्रियंका की पादरी बाजार में रिश्तेदारी है। उससे जान-पहचान हो गई। प्रियंका ने उसे नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में सामूहिक दुष्कर्म: गांव वालों में गुस्सा…पुलिस तैनात; कुछ लोग दबाने में लगे थे मामला

विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *