बंगाल में क्रिकेट प्रशंसकों के निराशाजनक कदम |Disappointing steps of cricket fans in Bengal


Home / Kolkata

locationकोलकाताPublished: Nov 22, 2023 04:07:27 pm

मुर्शिदाबाद जिले की बेलडांगा नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर दो के बरुआ कॉलोनी इलाके में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप का फाइनल देखते देखते एक जने की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक का नाम सुकुमार बनर्जी (61) है। मृतक के परिजनों के मुताबिक वे रविवार को अपने आवास पर फाइनल मैच देख रहे थे। भारत पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। उसी समय उनकी तबीयत खराब हो गई।

बंगाल में क्रिकेट प्रशंसकों के निराशाजनक कदम

बंगाल में क्रिकेट प्रशंसकों के निराशाजनक कदम

हार से निराश होकर सिर मुंडवा लिया
क्रिकेट वल्र्ड कप के फाइनल में भारत की हार से दुखी प्रशंसकों के निराशाजनक कदम बंगाल में सामने आए हैं। आस्ट्रेलिया से करारी हार से मायूस होकर बांकुड़ा के एक क्रिकेट प्रेमी युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम राहुल लोहार (26) है। उसने मैच के नतीजे के बाद रविवार की रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना की जांच कर रही है। युवक बांकुड़ा के बेलियातोड़ का निवासी है। उधर, सिलीगुड़ी की अथारोखाई ग्राम पंचायत के पूर्वी रंगिया सीसाबाड़ी निवासी चाचा-भतीजे ने फाइनल में टीम इंडिया की हार से निराश होकर सिर मुंडवा लिया।

मायूस होकर लौटा घर
पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार को राहुल लोहार नामक युवक स्थानीय सभागार में लगाई गई जाइंट स्क्रीन में फाइनल मैच देख रहा था। आस्ट्रेलिया की जीत पक्की होते देख निराश होने लगा। भारत की हार देखकर वह मायूस होकर घर लौट आया। उस वक्त घर पर कोई नहीं था। बाद में जब परिजन घर लौटे तो उसका फंदे से लटकता शव दिखा। उसे फंदे से नीचे उतारकर बेलियाटोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हार से हमें निराशा हाथ लगी: चाचा-भतीजा
सिलीगुड़ी के पूर्वी रंगिया सीसाबाड़ी निवासी चाचा-भतीजे ने कहा कि फाइनल मैच में भारत की हार स्वीकार करने लायक नहीं है। फाइनल में टीम इंडिया की हार से हमें निराशा हाथ लगी। इस कारण हमने सिर मुंडवा लिया। चाचा का नाम माणिक सिंह भतीजे का नाम गोविंद सिंह है। हम हार के गम से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।

फाइनल देखते-देखते हार्ट अटैक, मौत
मुर्शिदाबाद जिले की बेलडांगा नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर दो के बरुआ कॉलोनी इलाके में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप का फाइनल देखते देखते एक जने की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक का नाम सुकुमार बनर्जी (61) है। मृतक के परिजनों के मुताबिक वे रविवार को अपने आवास पर फाइनल मैच देख रहे थे। भारत पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। उसी समय उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें बेलडांगा प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हेें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी गीता बनर्जी के मुताबिक खेल देखते समय दिल का दौरा पडऩे से उनकी मृत्यु हो गई। इधर, बेलडांगा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *